दिल्ली-NCR में यहां चार सड़कें होंगी चकाचक, लोगों को जाम और गड्डों से मिलेगी मुक्ति
खरखौदा में लोक निर्माण विभाग ने 13 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया। विधायक पवन खरखौदा ने शुभारंभ किया और कहा कि सड़क को चार महीने में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की सड़कों को सुधारने का वादा किया था जिसके तहत यह कार्य हो रहा है। सिसाना से हसनगढ़ और अन्य मार्गों का भी निर्माण होगा जिस पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे।

संवाद सहयोगी, खरखौदा। लोक निर्माण विभाग की तरफ करीब 13 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का शनिवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। विधायक पवन खरखौदा ने शहर के बाईपास के सावित्री बाईफूले चौक पर नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभांरभ किया। इस 13 किलोमीटर लंबी सड़क पर बिटूमिन कंक्रीट की लेयर डालने का काम होगा।
इस अवसर पर विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश भर की खस्ता हाल सडकों का छह महीने के भीतर जिर्णोद्धार करने की बात कही गई थी, इसी कड़ी में खरखौदा से वाया छिन्नौली, मटिंडू होते हुए मोरखड़ी तक जाने वाली सड़क को बेहतर बनाने का काम होगा।
उन्होंने बताया कि साढ़े पांच मीटर चौड़े व 13 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को चार माह में बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। इस दौरान विधायक ने कहा कि वह न केवल विकास के मामले में गभीर हैं बल्कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।
ऐसे में किसी भी स्तर पर कहीं किसी विभाग के काम में कोताही बरती जा रही है तो उन्हें इसकी शिकायत की जा सकती है। इस अवसर पर एक्सईएन प्रशांत कौशिक, जेई सुमित कौशिक आदि मौजूद रहे।
डेढ़ करोड़ से बनेंगे अन्य मार्ग
इसके साथ ही खरखौदा क्षेत्र के तीन अन्य मार्गों को भी बेहतर किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की तरफ से सिसाना से हसनगढ़ जाने वाले मार्ग के साथ ही झरोठी संपर्क माग व नकलोई गांव से बिधलान, सलीमसर माजरा जाने वाले मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा। इन तीनों मार्गों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।