दिल्ली-NCR में गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस वजह से काटे ताबड़तोड़ चालान
सोनीपत पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। एक ही रात में 51 चालकों को नशे में पकड़ा गया और उनके चालान काटे गए साथ ही 9 वाहन जब्त किए गए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि ऐसा करने पर भारी जुर्माना और जेल हो सकती है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की। एक सप्ताह के अंदर पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है। सोमवार की रात महज चार घंटे में ही 51 वाहन चालक शराब के नशे में पकड़े गए, जिनके पुलिस ने चालान किए हैं। जबकि नौ वाहन भी जब्त किए है।
नशे में गाड़ी चलाते मिलने पर 10 रुपये जुर्माना का जुर्माना है। वहीं, छह महीने की जेल भी हो सकती है। दूसरी बार नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना और दो साल की जेल का प्रविधान है।
वहीं, तेज गति से वाहन चलाने पर एक हजार से दो हजार रुपये खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना व सिग्नल जंपिंग करने पर एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक का जुर्माने का प्रविधान है। इसके साथ ही लाइसेंस जब्त हो सकता है।
छह महीने से लेकर एक साल तक की सजा हो सकती है। ट्रैफिक डीसीपी नरेंद्र कादियान ने लोगों से अपील कि है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और अपनी व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सुरक्षित यात्रा ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।