Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर बैठे ऐसे भरें प्रॉपर्टी टैक्स, दफ्तर में लंबी-लंबी लाइनों से पाएं छुटकारा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:33 PM (IST)

    सोनीपत में अब संपत्ति कर का भुगतान ऑनलाइन एनडीसी पोर्टल के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। पहले यह कर स्थानीय कार्यालय में जमा कराना होता था लेकिन अब यूनिक आईडी के माध्यम से घर बैठे भुगतान किया जा सकता है। पोर्टल पर यूनिक आईडी भरने के बाद ओटीपी आएगा जिससे बकाया कर की जानकारी मिलेगी और भुगतान किया जा सकेगा।

    Hero Image
    शहरों में जिन लोगों के खुद के रिहायशी मकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहरों में जिन लोगों के खुद के रिहायशी मकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान या प्लॉट हैं उनको प्रति वर्ष संपत्ति कर चुकाना होता है। पहले संपत्ति कर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के स्थानीय कार्यालय में पहुंचकर जमा कराना होता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले संपत्ति कर चुकाने की ऑनलाइन सुविधा नहीं थी। विभाग द्वारा जन सुविधाओं के लिए भू-संपत्ति का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया। प्रत्येक प्रॉपर्टी की यूनिक आईडी बनाई गई। इस रिकॉर्ड को एनडीसी पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।

    अब लोगों को संपत्ति कर चुकाने के लिए नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। अब लोग एनडीसी पोर्टल पर जाकर संपत्ति कर घर बैठे की जमा करवा सकते हैं।

    पोर्टल पर जाने के बाद आपको यूनिक आईडी को भरना होगा, जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा। मोबाइल से भी यूनिक आईडी का पता लगाया जा सकता है। इससे आपको पता लग जाएगा कि आपका संपत्ति कर कितना बकाया है।

    उसके बाद पेमेंट के विकल्प को चुन कर संपत्ति कर कर भुगतान कर सकते हैं। संपत्ति कर के बिल में ही कचरा शुल्क भी जोड़ा जाता है। संपत्ति कर समय पर चुकाने से भविष्य में परेशानी नहीं आएगी और जुर्माने के रूप में ब्याज भी नहीं लगेगा।

    यह भी पढ़ें- खरखौदा से अब दिल्ली आना-जाना होगा आसान, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत