Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat में किसानों के लिए नई योजना शुरू, फसलों में मिलेगी खास मदद; एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:53 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने जैविक खाद के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की है जिसके तहत सोनीपत के गढ़ मीरकपुर में सीबीजी प्लांट को चुना गया है। यहां 125 एकड़ जमीन पर जैविक खाद का प्रयोग होगा और मिट्टी के नमूनों की जांच की जाएगी ताकि उर्वरता और फसल की गुणवत्ता में सुधार का पता चल सके। यदि परिणाम सकारात्मक रहे तो इस योजना को और बढ़ाया जाएगा।

    Hero Image
    जैविक खाद्य से जमीन की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजना। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। प्रदेश सरकार ने फसलों में जैविक खाद के इस्तेमाल करने की योजना लागू की है। प्रथम चरण में प्रदेश के सात जिलों को ट्रायल के तौर पर चिन्हित किया गया है। जिले में राई ब्लॉक के गांव गढ़ मीरकपुर में स्थित सीबीजी प्लांट एलआर एनर्जी को ट्रायल के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि प्लांट के नजदीकी गांवों में 125 एकड़ में जैविक खाद का प्रयोग करके जमीन की सेहत को परखा जाएगा। इसके बाद अन्य गांव के लिए जैविक खाद्य उपलब्ध कराया जाएगा।

    कृषि विभाग के सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा ने मंगलवार को राई खंड के कृषि कार्यालय में कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि क्षेत्र के कुछ जागरूक किसानों को चिन्हित करके इस योजना में शामिल करें। उन्होंने बताया कि गोबर गैस प्लांट से गोबर का प्रयोग करने के बाद जो खाद निकलती है। कृषि विभाग जिन किसानों को जैविक खाद फ्री वितरित करेगा।

    उन्होंने बताया कि जिस खेत में यह जैविक खाद डाला जाएगा उस खेत की मिट्टी की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे और इस खाद के प्रयोग करने के छह महीने बाद फिर उस जमीन का सैंपल लिया जाएगा। इससे विभाग यह देखेगा की इस जैविक खाद्य के प्रयोग से जमीन की उर्वरक शक्ति वह फसल के गुणवत्ता में कितना सुधार हुआ है।

    इस जैविक खाद के प्रयोग से जमीन की सेहत व पैदावार में अगर सुधार पाया गया तो गेहूं की फसल में जैविक खाद के प्रयोग का दायरा और बढ़ा दिया जाएगा। बैठक में खंड कृषि अधिकारी अमरजीत, कृषि विकास अधिकारी दिनेश व जेई संदीप मौजूद रहे।