सोनीपत की तीन कॉलोनियों में 86 लाख से डलेगी नई सीवर लाइन, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता, सोनीपत। वार्ड नंबर 14 के नरेंद्र नगर, मोहन नगर, राजीव नगर की कॉलोनियों में सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए 86 लाख रुपये की लागत से नई सीवर लाइन दबाने का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने पार्षद सूर्य दहिया के साथ होली चाइल्ड स्कूल के पास नारियल तोड़कर काम का शुभारंभ कराया है।
मेयर राजीव जैन ने बताया कि नरेंद्र नगर और रूप नगर की गलियों से सीवेर का दूषित पानी जमा होने की बार-बार शिकायत पहुंच रही थी। समाधान के लिए काम शुरू कराया गया है।
उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर में सीवरेज के पानी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए सीवर लाइन से दूषित पानी का डाइवर्जन बैंयापुर खुर्द की मैन सड़क से जा रही है। जिससे क्षेत्र में दूषित पानी गलियों में खड़ा रहने से लोगों को परेशानी हो रही थी।
उन्होंने बताया कि गांव राठधना में 90 करोड़ रुपये की लागत से नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का टेंडर जारी हो चुका है, इसके बाद शहर में सीवरेज जाम की समस्या नहीं रहेगी।
कार्यक्रमों में राजेश दहिया, शैलेन्द्र गौतम, विकास तिवारी, विक्की शर्मा, संदीप पंवार, जगबीर, पंडित कैलाश चंद, गोविंद सिंह,जयपाल सिंह, संजू पहलवान, राजा जोगी, चमेल सिंह, सीमा सरोहा, सुनील सरोहा, अनिल राठी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वार्ड 18 में फुटपाथ रिपेयर का काम शुरू
मेयर राजीव जैन ने सेक्टर-23 के फुटपाथ की मरम्मत का काम शुरू करवाया है। इस पर 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया टूटे हुए डिवाइडर की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्र वासियों को फायदा मिलेगा। क्षेत्रवासियों की कई बार शिकायत मिली थी, अब उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।