Sonipat News: युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पत्नी समेत तीन पर केस दर्ज
सोनीपत के गांव ईशापुर खेड़ी में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मृतक की पत्नी सास और साले पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के भाई का कहना है कि उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया है।

जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। गांव ईशापुर खेड़ी में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पिता ने देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ था और उसकी पत्नी कमरे में बैठी थी।
मृतक के भाई का आरोप है कि पत्नी, साला व सास 50 लाख रुपये की मांग करके उसे परेशान कर रहे थे। सदर थाना में मृतक की पत्नी, सास व साले के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
रामभगत ने पुलिस को बताया कि उसके भाई हरविंद की शादी लगभग साढ़े चार साल पहले मोनू के साथ हुई थी। उनका सवा तीन साल का बेटा है। रामभगत का आरोप है कि उसके भाई की पत्नी मोनू, साला साहिल व उनकी मां बार-बार 50 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
उसके भाई के पास इतने रुपये नहीं थे। इससे परेशान होकर हरविंद ने मंगलवार को कमरे में रस्सी से पंखे पर लटक कर फंदा लगा लिया। आरोप है कि उस समय उसके भाई की पत्नी उसी कमरे में बैठी थी।
देर शाम लगभग आठ बजे उसके पिता ने हरविंद को देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। स्वजन ने उसे फंदे से उतारा और भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले गए।
वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामभगत के अनुसार जब उसने हरविंद की जेब की तलाशी ली तो उसमें एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, साले व सास को ठहराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।