जागरण संवादाता, सोनीपत: जीटी रोड पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेकर लौट रहे कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी की गाड़ी को टोलकर्मियों ने रोक लिया। उनके स्टाफ ने गाड़ी को निकालने की कोशिश की तो टोल प्लाजा का बूम गाड़ी पर गिर गया।
टोलकर्मियों ने सांसद के निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। सांसद की गाड़ी को रोकने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद टोल पर फंसी सांसद की गाड़ी को वहां से निकाला गया।
तीन टोलकर्मियों पर मामला दर्ज
मुरथल पुलिस ने टोल मैनेजर दीदार सिंह समेत तीन कर्मियों पर मामला दर्ज किया है। इस दौरान दूसरे वाहन भी टोल प्लाजा की लेन में फंसे रहे। अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लोकसभा की कार्रवाई से वापस लौट रहे थे
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के निजी सचिव रविकांत ने मुरथल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सांसद नायब सैनी शुक्रवार रात को लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेकर रात को दिल्ली से कुरुक्षेत्र लौट रहे थे। उनके साथ निजी सचिव व अन्य स्टाफ भी था।
काफी देर तक चल हंगामा
सांसद जब जीटी रोड पर मुरथल से पानीपत की तरफ बने भिगान टोल प्लाजा पर पहुंचे तो टोलकर्मियों ने बिना टोल टैक्स दिए उनकी गाड़ी को वहां से निकलने से रोक दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस ने पहुंचकर सांसद की गाड़ी को निकलवाया, बाद में शिकायत पर तीन टोल कर्मियों पर केस दर्ज किया गया है।
एएसआइ पवन मौके पर पहुंचे
मुरथल थाना के जांच अधिकारी एएसआइ पवन को सूचना मिली थी कि भिगान टोल प्लाजा पर सांसद की गाड़ी की रोक लिया गया है। वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सांसद की गाड़ी को रोक कर उनके स्टाफ के साथ बदतमीजी की गई है। मैनेजर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।