घरों पर चस्पा किए गए नोटिस, बकाएदारों में मच गई खलबली; बड़े एक्शन की तैयारी में है सोनीपत का ये विभाग
सोनीपत के कुंडली में पालिका परिषद ने बकाया टैक्स वसूली के लिए कमर कस ली है। परिषद ने डिफाल्टरों की लिस्ट जारी कर सीलिंग की चेतावनी दी है साथ ही तीन दिनों में बकाया राशि जमा करने का आदेश दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अढ़ाई करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य रखा गया है लेकिन अभी तक केवल 91 लाख रुपये ही जमा हुए हैं।

संवाद सहयोगी, राई (सोनीपत)। सोनीपत में चालू वित्त वर्ष के दौरान गृहकर सहित विभिन्न मदों में बकाया टैक्स की वसूली के लिए पालिका परिषद कुंडली ने कमर कस ली है।
वहीं, इस सिलसिले में परिषद द्वारा डिफाल्टरों की लिस्ट जारी करने और चेतावनी देने के अलावा सीलिंग की कार्रवाई करने के नोटिस जारी किए गए हैं। परिषद द्वारा बकाया करों की राशि तीन दिनों के भीतर जमा करवाने को कहा गया है।
पालिका परिषद कुंडली में सचिव पवित्र गुलिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए गृहकर, फायर टैक्स व कचरा शुल्क आदि मदों को मिलाकर अढ़ाई करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन अभी तक मात्र 91 लाख रुपये की कर राशि ही एकत्र हो पाई है।
वहीं, संपत्ति मालिकों व बकायेदारों को कई बार समझाने के बाद भी निर्धारित राशि जमा नहीं करवाई जा रही। ऐसे में डिफाल्टरों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिन बकायेदारों पर पचास हजार रुपये से लेकर लाखों रुपयों तक की राशि बकाया है, उन 160 संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस परिषद के कर्मियों ने डिफाल्टरों की संपत्तियों पर चस्पा कर दिए हैं।
13 लोगों पर है दो लाख से 35 लाख तक बकाया
पालिका परिषद ने जिन बकायेदारों को डिफाल्टर मानकर नोटिस जारी किए हैं उनमें तेरह ऐसे हैं जिन पर दो लाख या इससे ज्यादा की राशि बकाया है। इनमें टॉप पर जो बकायेदार है उस पर विभिन्न टैक्सों का पैंतीस लाख से अधिक बकाया है।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में 10 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीकरण, मुआवजे की प्रक्रिया शुरू
परिषद के सचिव पवित्र गुलिया ने बताया कि सभी नोटिसों में बकायेदारों को चेताया गया है कि तीन दिनों के अंदर अगर बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई तो आगामी सप्ताह से सीलिंग की कार्रवाई का सामना करने के तैयार रहे और साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी किया जाएगा। जिसके हर्जे-खर्चे का वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होनें बताया कि टैक्स राशि वर्ष 2018 से वर्तमान वित्त वर्ष तक की गणना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।