हरियाणा के 12वीं पास छात्रों के लिए अच्छी खबर, सोनीपत में 20 अगस्त को लगेंगे रोजगार मेला; पाएं ऑन-स्पॉट लेटर
सोनीपत के सरकारी स्कूलों में एनएसक्यूएफ कोर्स कर रहे छात्रों के लिए 20 अगस्त को रोजगार मेला लगेगा। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में 20 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। छात्रों को उनकी कुशलता के अनुसार रोजगार दिलाने और सीधी भर्ती का अवसर प्रदान करने के लिए यह पहल की जा रही है। 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। राजकीय स्कूलों में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को अब शिक्षा विभाग रोजगार दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। जिले में 20 अगस्त को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी। मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जिला परियोजना समन्वयक सुजाता खत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों के कौशल को निखारने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में एनएसक्यूएफ सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इन सेंटरों में कोर्स कर चुके विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष रोजगार मेला आयोजित किया जाता है, ताकि उन्हें सीधे प्लेसमेंट के अवसर मिल सकें। इस वर्ष 20 अगस्त तक रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश विभाग द्वारा दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उन कंपनियों को रोजगार मेले में आमंत्रित किया जा रहा है, जिनमें एनएसक्यूएफ सेंटरों के कोर्स की मांग है। इससे विद्यार्थियों को अपने हुनर के अनुसार रोजगार पाने में सहायता मिलेगी। मेले में 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। यह मेला राजकीय माडल संस्कृति स्कूल माडल टाउन में आयोजित होगा।
सहायक परियोजना समन्वयक अमित भनवाला ने बताया कि पिछले दो वर्षों में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से कुल 130 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई है। वर्ष 2023 में 60 और वर्ष 2024 में 70 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिला था। विद्यार्थियों को 25 जुलाई तक पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
पंजीकृत विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल, बायोडाटा तैयार करना और इंटरव्यू से जुड़े आवश्यक सुझाव दिए जाएंगे, जिससे उनकी सफलता की संभावना बढ़ सके। शिक्षा विभाग की इस पहल से न केवल विद्यार्थियों को रोजगार मिलेगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी और स्कूली शिक्षा से ही करियर की दिशा तय हो सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।