स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, रूट डायवर्ट; पढ़ें पूरा अपडेट
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है जिसके चलते सोनीपत से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। 15 अगस्त को दोपहर दो बजे तक जीटी रोड से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने रूट डायवर्जन और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके चलते 15 अगस्त को दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का जीटी रोड से दिल्ली में प्रवेश रोक रहेगी।
यह प्रतिबंध विशेष तौर पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों, जैसे ट्रक, ट्राला, डंपर और टैंकरों पर लागू होगा। जाम की स्थिति से निपटने के लिए सोनीपत पुलिस ने रूट डायवर्ट किए है। वहीं, सुरक्षा को लेकर जिले भर में नाके भी लगाए है। पुलिस ने रूट डायवर्जन और नाका प्लान जारी किया है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंधन किए गए है। जिले में विशेष नाके लगाने के साथ ही गश्त के लिए राइडर, पीसीआर और डायल-112 की गाड़ियो की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। अलावा, पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी बाज़ारों और सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहेंगे।
वहीं, पुलिस शहर सोनीपत व हाईवे के साथ ही खरखौदा, गन्नौर व गोहाना में भी पुलिस नाके स्थापित करेगी। इन नाकों पर वाहनों की विशेष जांच की जाएगी। जांच के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा। किसी संदिग्ध को रोककर उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
यातायात कर्मचारियों को हलदाना बार्डर से कुंडली बॉर्डर तक 334-बी, कुराड़- गोहाना बाईपास, केजीपी, केएमपी और अन्य जगह तैनात किया गया है, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
वहीं, स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केवल फ्लैग लगे और सरकारी वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। निजी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, जिनके लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ये रहेगा रूट प्लान
- जीटी रोड पर गन्नौर चौक के पुल के नीचे नाका लगाया जाएगा। यहां से भारी वाहनों को गन्नौर शहर होते हुए गोहाना की तरफ भेजा जाएगा। काली माता मंदिर के सामने भी एक नाका होगा, जो वाहनों को सर्विस लेन की ओर मोड़कर बड़ी एचएसआइआइडीसी की पार्किंग में पार्क कराएगा।
- कुराड़ बाईपास से पानीपत की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को दिल्ली की तरफ जाने से रोका जाएगा और उन्हें कुराड़ बाईपास की तरफ मोड़ा जाएगा। फ्लाईओवर के शुरू होने से पहले और नीचे दोनों जगह नाके लगाए जाएंगे।
- 334-बी शुरू होने से पहले एनएच-44 पर नाका लगाकर भारी वाहनों को सर्विस रोड से मेरठ-बागपत की ओर भेजा जाएगा। केएमपी-केजीपी जीरो प्वाइंट पर भी नाका होगा, जो बागपत की तरफ से आने वाले वाहनों को दिल्ली की ओर जाने से रोकेगा। अशोका यूनिवर्सिटी और पुलिस आयुक्त आफिस कट से वाहनों को राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में पार्क कराने की व्यवस्था की गई है।
- कुंडली में ड्रेन नंबर-8 फ्लाईओवर से पहले एनएच-44 पर नाका लगाया जाएगा। जहां से भारी वाहनों को सर्विस रोड होते हुए कुंडली एचएसआइआइडीसी कुंडली की तरफ भेजा जाएगा। जाटी-सेरसा रोड के साथ सर्विस रोड पर भी नाका लगाकर भारी वाहनों को दिल्ली की ओर जाने से रोका जाएगा।
शहर में भी रूट डायवर्ट, ये रहेगा डायवर्जन
स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण कई यातायात रूटों में बदलाव किया गया है। सोनीपत से गोहाना की ओर जाने वाले वाहन महलाना चौक से महलाना रोड, सेक्टर-23 होते हुए गांव गढ़ी ब्राह्मणान से वापस गोहाना रोड पर जा सकते हैं।
इसी तरह, गोहाना से सोनीपत आने वाले वाहन गोहाना रोड बाईपास से मुड़कर, जाहरी रेलवे फ्लाईओवर जटवाड़ा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंधित
संभावित ड्रोन हमलों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस स्टाफ को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है और समारोह स्थल के पास ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कहीं कोई ड्रोन दिखाई देता है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
वाहन चालकों से अपील कि वे निर्देशों का पालन करें और असुविधा से बचें। आमजन से भी अपील है कि किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ड्रोन के दिखाई देने पर तुरंत डायल-112 या कंट्रोल रूम नंबर 7419410578 पर सूचित करें। या नजदीकी थाने में सूचना दें।
नरेंद्र कादियान, डीसीपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।