दिल्ली-NCR में यहां सरकारी दफ्तरों में जींस-टीशर्ट पहनने पर बैन, ड्रेस कोड लागू; पकड़े जाने पर कार्रवाई
खरखौदा में एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दफ्तर में जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को शालीन और मर्यादित कपड़ों में आना चाहिए ताकि सरकारी तंत्र की गरिमा बनी रहे। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। रोहणा गांव के ग्राम सचिव को जींस पहनने पर फटकार लगाई गई।

संवाद सहयोगी, खरखौदा। सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अब दफ्तर में जींस व टीशर्ट पहनकर आना प्रतिबंधित होगा। एसडीएम डा. निर्मल नागर ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी समय पर शालीन व मर्यादित वस्त्रों में कार्यालय पहुंचे, ताकि सरकारी तंत्र की गरिमा बनी रहे।
एसडीएम ने कहा कि ड्रेस कोड से संबंधित आदेश पहले से ही जारी किए जा चुके हैं, कुछ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अत्यधिक कैजुअल ड्रेस में आ रहे थे, जिससे न सिर्फ अनुशासनहीनता झलकती है, बल्कि आमजन के बीच सरकारी तंत्र की छवि भी खराब होती है।
सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति की प्राथमिकता जनता की सेवा होनी चाहिए, न कि फैशन दिखाना। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
डा. नागर ने कहा कि सरकार व प्रशासन जनता की सेवा के लिए हैं और कर्मचारियों की ड्रेस भी उसी भावना को प्रतिबिंबित करनी चाहिए। आफिस एक गंभीर कार्यस्थल है, न कि पिकनिक स्थल।
इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी सजगता और गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यालयों में इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि औचक निरीक्षण भी किए जाएंगे और उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई तय है।
ग्राम सचिव को फटकार
एसडीएम कार्यालय में एक मामले में अपनी रिपोट देने पहुंचे रोहणा गांव के ग्राम सचिव को एसडीएम की फटकार का सामना करना पड़ा। उन्होंने जैसे ही एसडीएम कार्यालय में एंट्री की तो एसडीएम डा. निर्मल की नजर ग्राम सचिव द्वारा पहनी गई जींस पर पड़ी।
उन्होंने ड्रेस कोड का हवाला देते हुए फटकार लगा दी। एसडीएम डा. निर्मल नागर ने स्पष्ट किया कि अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इसे आदेश का गंभीरता से लें, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।