Sonipat Fire: ड्राई क्लीन की दुकान में लगी भयंकर आग, कपड़े, सामान और नकदी जलकर राख
सोनीपत के मिशन चौक स्थित एक ड्राई क्लीनिंग की दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान हुआ। दुकान में रखे कपड़े सामान और नकदी जल गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। विधायक और व्यापार मंडल ने मदद का भरोसा दिया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहर के मिशन चौक स्थित ड्राई क्लीन व कपड़े इस्त्री करने की दुकान में वीरवार सुबह अचानक आग लग गई। दुकान में रखे कपड़े, सामान व हजारों रुपये की नकदी भी जल गई। दुकान में आग लगने की सूचना दमकल केंद्र को दी गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक दुकान का सारा सामान जल गया था, जिससे दुकानदार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
दुकान मालिक सोनीपत निवासी दौलतराम ने बताया कि वह मिशन चौक के पास कई साल से ड्राइक्लीन व कपड़े इस्त्री करने की दुकान चलाते हैं। बुधवार को वह माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे।
उनके बेटे बलराम ने बताया कि वीरवार सुबह इस मार्ग पर घूमने आए व्यक्ति ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी। जिस पर वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
दुकान के अंदर सामान, मशीन, कपड़े, उनकी शादी का सामान व हजारों की नकदी भी जल गई। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आशंका है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी है।
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद विधायक निखिल मदान व जिला व्यापार मंडल से प्रधान संजय सिंगला, चेयरमैन संजय वर्मा, मार्केट प्रधान रामनारायण गोयल भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने परिवार को निजी कोष के साथ ही प्रशासन से भी मदद कराने का भरोसा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।