Sonipat Fire: गन्नौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
Sonipat Fire गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिससे फैक्ट्री में लगातार विस्फोट हो रहे हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई हैं। वहीं केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आसपास मौजूद अन्य फैक्ट्रियों में भी आग लगने का खतरा बढ़ गया है।

सोनीपत गन्नौर, जागरण संवाददाता। गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में लगातार विस्फोट हो रहे हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई हैं।
दमकल अधिकारी ने बताया कि बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 40 नंबर केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके तुरंत बाद कई गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है, जहां कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आसपास मौजूद अन्य फैक्ट्रियों में भी आग लगने का खतरा बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस की टीम को भी तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।