Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR के इस इलाके से दिल्ली आने वालों को सौगात, रोडवेज विभाग की पहल से मात्र 10 रुपये में होगा सफर

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:13 AM (IST)

    सोनीपत बस स्टैंड से दिल्ली रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज विभाग ई-बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। विभाग ने मुख्यालय को रिमाइंडर भेजा है ताकि पांच ई-बसों का संचालन शुरू हो सके। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और प्रदूषण भी कम होगा।

    Hero Image
    सोनीपत बस स्टैंड से दिल्ली रूट पर यात्रियों के लिए ई-बसें चलाने की तैयारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत बस स्टैंड से दिल्ली रूट पर रोजाना तीन हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। बसों की कमी के कारण यात्रियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। करीब चार माह पहले रोडवेज ने दिल्ली के लिए ई-बसें चलाने की अनुमति के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। विभाग ने अब रिमाइंडर भेजा है, ताकि सोनीपत से दिल्ली आईएसबीटी तक पांच ई-बसें चलाने की अनुमति मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत बस स्टैंड से दिल्ली रूट मुख्य रूटों में शामिल है। इस रूट पर रोडवेज बसें रोजाना करीब 22 चक्कर लगाती हैं। इसके बावजूद रूट पर यात्रियों की भीड़ रहती है। यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज दिल्ली तक ई-बसें भेजने की तैयारी कर रहा है। अगर दिल्ली आईएसबीटी तक पांच ई-बसों का संचालन शुरू हो जाता है, तो यात्रियों को फायदा होगा।

    साथ ही बसों की कमी के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि अगर दिल्ली रूट पर पांच ई-बसें शुरू हो जाती हैं, तो इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रदूषण कम करने की दिशा में भी बड़ा कदम होगा।

    बस स्टैंड पर बसों की स्थिति

    बस का प्रकार संख्या
    किलोमीटर योजना की बसें 37
    एसी बसें 19
    रोडवेज बसें 95
    ई-बसें 5
    कुल बसें 156

    ई-बसों का किराया

    किलोमीटर किराया
    01 से 05 10 रुपये
    05 से 08 15 रुपये
    08 से 11 20 रुपये
    11 से 14 25 रुपये
    14 से 17 30 रुपये
    17 से 20 35 रुपये
    20 से 23 40 रुपये

    मंजूरी मिलते ही ई-बसें दिल्ली रूट पर उतार दी जाएँगी। यह योजना यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। मुख्यालय को रिमाइंडर भेज दिया गया है।

    -सुरेंद्र दुग्गल, एसएस, रोडवेज डिपो, सोनीपत