Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat: कर्मचारियों के वेतन की रकम लेकर भागा ड्राइवर गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:55 PM (IST)

    राई में एक कंपनी मालिक के कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चालक पर कर्मचारियों के वेतन के साढ़े पांच लाख रुपये लेकर भागने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन लाख रुपये और एक नई स्कूटी बरामद की है। मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद जांच टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी को जमानत मिल गई।

    Hero Image
    साढ़े पांच लाख लेकर भागा आरोपित गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, राई (सोनीपत)। सोनीपत में कर्मचारियों के वेतन के पैसे लेकर भागे कंपनी मालिक की कार चालक को राई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग तीन लाख रुपये और चोरी के ही पैसों से खरीदी गई एक नई स्कूटी बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राई औद्योगिक इलाके में फैक्ट्री चलाने वाले रोहिणी निवासी प्रदीप ने पांच सितंबर को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी कार का चालक कर्मचारियों के वेतन के साढ़े पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गया है।

    शिकायत में बताया गया कि वह कर्मचारियों को वेतन देने के लिए घर से साढ़े सात लाख रुपये लेकर चला था। राई स्थित फैक्ट्री में पहुंचने पर वह सारा पैसा कार में छोड़कर अंदर चला गया। कार का चालक गाड़ी में ही बैठा रहा। जब कई घंटे बाद प्रदीप वापस लौटा तो उसे चालक गायब मिला। कार में रखे साढ़े पांच लाख रुपये भी गायब मिले। उसने बताया कि घटना एक दिन पूर्व की है, जिसमें कार चालक सोनू को उसने आरोपित बताया।

    यह भी पढ़ें- Sonipat: प्रॉपर्टी डीलर पर लाठी-डंडों से हमला, नाक की हड्डी टूटी; पुलिस ने शुरू की जांच

    इस मामले के जांच अधिकारी एसआई सतीश व महिला सहायक उप निरीक्षण संतोष की टीम ने जांच पड़ताल के उपरांत आरोपित कार चालक सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई।