Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में 70 लाख से पक्की होंगी कई गलियां, विधायक और मेयर ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:44 AM (IST)

    सोनीपत में विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने 70 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। न्यू कबीरपुर वसुंधरा गार्डन शांति विहार और कैलाश कॉलोनी में गलियां पक्की की जाएंगी। आईटीआई चौक से साईं मंदिर तक पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। विधायक मदान ने सोनीपत के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जलभराव की समस्या से निपटने की बात कही।

    Hero Image
    विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन विकासकार्यों का शुभारंभ करते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन के साथ मिलकर रविवार को लगभग 70 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

    विधायक मदान ने बताया कि 39 लाख रुपये की लागत से न्यू कबीरपुर वसुंधरा गार्डन के साथ वाली मुख्य गली को सीसी से पक्का किया जाएगा। इसके साथ शांति विहार की दो गलियों को सीसी से बनाया जाएगा। वहीं 4.5 लाख रुपये की लागत से कैलाश कॉलोनी में दून स्कूल के पीछे दो गलियों को पक्का किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि आईटीआई चौक से साईं मंदिर की तरफ पेयजल आपूर्ति के लिए 4.5 लाख रुपये की लागत से पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। विधायक मदान ने कहा कि वे सोनीपत के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रयासरत हैं और जल्द ही अन्य विकास कार्यों को भी शुरू करवाया जाएगा।

    अगले माह में जलभराव को रोकने के लिए वर्षा जल की निकासी के लिए काम शुरू होगा और कई मुख्य सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में दिल्ली रोड पर स्वतंत्र नगर में 18 लाख रुपये की लागत से गली और नालियों को बनाया जाएगा। बनाने के विकास कार्य का आज शुभारंभ किया है।

    मेयर ने कहा कि वर्षा के चलते कुछ सड़कों के निर्माण में देरी हो रही है। इस मौके पर निगम पार्षद संगीता, देवेंद्र सैनी, बबीता, त्रिभुवन कौशिक, जगदीश सैनी, विक्की सैनी, पवन तनेजा, महेंद्र मलिक, आनंद सैनी, ईश जौहर, सौरभ चांदना मौजूद रहे।