Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में 30 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ, जल्द मिलेगी स्वच्छ पेयजल सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 12:45 PM (IST)

    सोनीपत के वार्ड 11 स्थित भीम नगर में विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस परियोजना में सुंदर सांवरी बूस्टर को जलाप ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजीव जैन, मेयर, नगर निगम सोनीपत। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। वार्ड नं. 11 के भीम नगर में सोमवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने विकास कार्यों का शुभारंभ किया। भीम नगर, ज्ञान नगर और न्यू महावीर कालोनी में पेयजल संकट के स्थायी समाधान के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ। यह पाइपलाइन सुंदर सांवरी बूस्टर को क्षेत्र की जलापूर्ति लाइन से जोड़ेगी, जिससे लोगों को समुचित मात्रा में स्वच्छ पेयजल मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास कार्य पर नगर निगम द्वारा 30 लाख रुपये की लागत आएगी। विधायक मदान ने बताया कि यह कार्य दो से तीन सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डी प्लान से पार्किंग क्षेत्र में शेड और क्षेत्रीय मरम्मत कार्य भी कराए जाएंगे, वहीं 5 करोड़ रुपये की विधायक निधि से पूरे शहर में विकास कार्य करवाए जाएंगे।

    मेयर जैन ने एजेंसी को गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि गर्मियों में किसी भी क्षेत्र में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। मौके पर निगम पार्षद इंदु वलेचा, संजीव वलेचा, मंडल अध्यक्ष गौरव भोला, पवन तनेजा, अशोक गर्ग, मुकेश वर्मा, सुरेश कथूरिया,नरेंद्र गौतम, देवेंद्र वर्मा, जोगिंदर वर्मा,मदन जोगी और वासुदेव सुखीजा मौजूद रहे।