कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, नशे पर बैन; पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई
सोनीपत में डीसीपी प्रबिना पी ने आगामी कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने यातायात नियमों के सख्त पालन और कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ओवरस्पीडिंग वाहनों पर चालान करने नशा मुक्त चालकों की जाँच करने और साउंड सिस्टम की आवाज को नियंत्रित करने पर जोर दिया गया।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। 11 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले कांविड़यों की सुरक्षा को लेकर डीसीपी प्रबिना पी की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया, जिसमे पुलिस उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीसीपी प्रबिना पी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के समय जो भी वाहन ओवरस्पीड में चले उनके चालान किए जाए। सभी वाहन चालक अपनी लेन में ही वाहन को चलाए। पीसीआर व थाना प्रभारी की गाड़ियां सुचारु रूप से गश्त करती रहें।
कांवड़ यात्रा के सभी रूट की समीक्षा कर सभी थाना प्रभारी अपनी अपनी तैयारियों को जांच ले, जिसमें एनएच-334बी, जीटी रोड, केएमपी व सोनीपत-गोहाना रोड शामिल रहेंगे। किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
साथ ही कांवड़ियों से सत्यापित पत्र ले, ताकि उनके द्वारा दी जाने वाली गाड़ी का चालक किसी भी प्रकार का कोई नशा न करता हो। गाड़ी में बजाए जाने वाले साउंड सिस्टम की आवाज तय सीमा से ज्यादा न हो। उन्होंने ये भी निर्देश दिये की शिविर रोड से 50 मीटर अंदर हो।
शिविर कांवड़ियों के रूट की विपरीत दिशा में न हो जिससे कांवड़ियों को रोड क्रास करके न जाना पड़े। किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर पुलिसकर्मी को बख्शा नही जाएगा व कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
इस अवसर पर एसीपी राई विपिन अहलावत, एसीपी गन्नौर मलकीत सिंह सभी थाना प्रभारी ईस्ट जोन सभी चौकी इंचार्ज ईस्ट जोन व अन्य सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।