Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल-बाल बचे सोनीपत के ACP, ASI और थाना इंचार्ज... हो सकता था बड़ा कांड; पुलिस ने शुरू की जांच

    सोनीपत में साइबर ठगों ने गन्नौर एसीपी एएसआई राजेश और मोहाना थाना प्रभारी मोहन सिंह के व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिए। ठगों ने परिचितों को मैसेज भेजकर पैसे मांगे। अधिकारियों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

    By sandeep kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:46 AM (IST)
    Hero Image
    साइबर ठगों ने गन्नौर एसीपी व पुलिस अधिकारियों का व्हाट्सएप किया हैक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। साइबर ठगों ने गन्नौर एसीपी ऋषिकांत, पुलिस लाइन में तैनात एएसआई राजेश और मोहाना थाना प्रभारी मोहन सिंह का वॉट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। ठगों ने अधिकारियों के परिचितों और विभागीय कर्मचारियों को मैसेज भेजकर रुपये मांगे और तुरंत भुगतान करने का दबाव बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाउंट हैक होने की जानकारी कर्मचारियों के माध्यम से अधिकारियों को मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई।

    एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि उन्होंने एप डिलीट कर दोबारा डाउनलोड कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही ठगों का पता लगाने की बात कही है। पुलिस विभाग ने कर्मचारियों और आमजन से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदेश पर भरोसा न करें और न ही कोई लेन-देन करें।

    साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने कहा कि यदि किसी का वॉट्सएप हैक होता है तो आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए अकाउंट को तुरंत डीएक्टिवेट करें। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद विभाग ने साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी है।