Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: शराब ठेके पर फायरिंग मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:10 PM (IST)

    सोनीपत के कुंडली में शराब ठेके पर गोलीबारी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बदमाश शराब खरीदकर लौटे और फायरिंग की। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बदमाशों पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने का आरोप है।

    Hero Image
    एनएच-44 स्थित शराब का ठेका जहां बदमाशों ने खौफ फैलाने के लिए से फायरिंग की गई। जागरण

    संवाद सहयोगी, राई। कुंडली थाना क्षेत्र के प्याऊ मनियारी में शराब ठेके पर गोली चलाकर फरार हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने खेवड़ा के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल बदमाश को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के हरिकेश के रूप में हुई है। पुलिस तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

    एनएच-44 पर प्याऊ मनियारी के स्काचटैप लिकर्स प्रा लिमिटेड कंपनी के शराब के ठेके पर बुधवार को दोपहर मे उस समय अफरातफरी मच गई जब शराब खरीदकर जा रहे तीन युवकों में से एक ने पिस्तौल निकालकर सेल्समैन को घूरते हुए हवा में गोलियां चला दी।

    दुकान पर कार्यरत बाकी कर्मचारियों ने शोर मचाया तो हमलावर अपनी बाइक पर वहां से फरार हो गए। ठेके पर कार्यरत कर्मचारी अमरजीत ने बताया कि बुधवार को करीब पौने एक बजे तीन युवक शराब की तीन हजार रुपये और एक सौ अस्सी रुपये कीमत की बोतल खरीदकर ले गए। पौने घंटे बाद वही तीनों युवक नशे में धुत्त हालत में फिर से ठेके पर आए और नौ सौ रुपये की शराब खरीदी।

    जब तीनों वापस जाने लगे तो थोड़ा ही चलने के बाद उनमें से एक ने पिस्तौल निकाली और हवा में गोलियां चला दी। अमरजीत ने बताया कि तीनों युवकों ने खेमराज कन्फेक्शनरी की दुकान के पास भी एक-दो हवाई फायर किए थे। फायरिंग की सूचना मिलने पर सेक्टर-7, सोनीपत की सीआइए-2 की टीम तुरंत मौके पहुंची और सुराग जुटाने शुरू किए।

    लगभग पौने दो बजे पुलिस ने बदमाशों को खेवड़ा गांव के निकट एनएच-334 बी के पास घेर लिया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाते हुए फरार होने की कोशिश की लेकिन एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। बाकी दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने दबोच लिया।

    पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गांव फुटेरी के सूर्य प्रताप उर्फ सूरज, उत्तर प्रदेश के रामपुर के रामनगर के मोनू और आज़मगढ़ के बेनपुर के हरिकेश को गिरफ्तार किया है। हरिकेश के पैर में गोली लगी है। वह कुछ दिन पहले ही आजमगढ़ जेल से छूटकर आया है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।