Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली-NCR में यहां पटाखों पर पूरी तरह से बैन, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:40 PM (IST)

    पर्यावरण वन एवं वन्य जीव विभाग चंडीगढ़ के आदेशानुसार एनसीआर में पटाखों के निर्माण भंडारण बिक्री और चलाने पर पूरे साल के लिए पाबंदी लगाई गई है। एसडीएम गन्नौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई है जिसमें डीसीपी और प्रदूषण विभाग के अधिकारी शामिल हैं। शिकायत निवारण समिति और प्रवर्तन टीम भी बनाई गई हैं जो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

    Hero Image
    पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए प्रवर्तन टीम का गठन। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, चंडीगढ़ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एनसीआर में आने वाले पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं फोड़ने पर पूरे वर्ष के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

    गन्नौर के एसडीएम प्रवेश कादियान के नेतृत्व में प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। टीम में डीसीपी, डीआईसी सोनीपत, प्रदूषण विभाग के जिला अधिकारी जांच करेंगे।

    इसके लिए उपमंडल स्तर पर शिकायत निवारण समिति के अलावा प्रर्वतन टीम का गठन किया गया है। ये कमेटियां पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री या उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेंगी।

    प्रदूषण विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी निर्मल कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने व कोई मामला संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें