Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत से दिल्ली का सफर होगा आसान, रोडवेज डिपो में पहुंची 4 नई बसें; यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 12:25 PM (IST)

    सोनीपत बस अड्डे पर चार नई बसें आई हैं जिससे कुल बसों की संख्या 133 हो गई है। रोडवेज विभाग ने 50 ई-बसों की मांग भेजी है जिनमें से पांच अभी सिटी बस सेवा के रूप में चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि नई बसों से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी और दिल्ली रूट पर भी ई-बसें चलाई जाएंगी।

    Hero Image
    27 बसें सोनीपत बस अड्डे में किलोमीटर योजना के तहत चल रही।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। रोडवेज विभाग की ओर से यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सोनीपत बस अड्डे में हाल ही में चार नई बसें मिली हैं, जिनके शामिल होने से कुल बसों की संख्या 133 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 96 बसें हरियाणा रोडवेज की हैं, जबकि 27 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही हैं। रोडवेज के अधिकारियों ने 50 ई-बसों की मांग मुख्यालय को भेजी हैं। रोडवेज के पास पांच ई-बसें भी हैं।

    इन बसों को फिलहाल सिटी बस सेवा के रूप में चलाया जा रहा है। ये बसें एसी हैं और लोगों को आटो के किराए में एसी का सफर मिल रहा है। रोडवेज प्रशासन का कहना है कि नई बसों के आने से शहर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। लंबे रूटों पर चलने वाले यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव होगा।

    ई-बसों को दिल्ली चलाने की तैयारी

    रोडवेज की तरफ से पांच ई-बसों को सिटी बस सेवा के रूप में चलाया जा रहा है। इन बसों में एसी की सुविधा होने से यात्री इन बसों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

    यात्रियों की मांग को देखते हुए अधिकारियों ने 50 नई ई-बसों की भी मांग की है। इन बसों के आने से न केवल शहर की सिटी बस सेवा को विस्तार मिलेगा, बल्कि इन बसों को दिल्ली रूट पर भी चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

    तीन बसें होंगी कंडम

    पिछले छह महीनों में 10 साल पूरे होने पर तीन बसें कंडम हो चुकी हैं। वहीं दो और बसें साल के अंत तक अपने कार्यकाल को पूरा करने के बाद कंडम घोषित की जाएंगी। इससे डिपो की बसों की संख्या प्रभावित हो सकती है। विभाग ने पहले से ही नई बसों की मांग मुख्यालय को भेज दी है, ताकि यातायात प्रभावित न हो।

    रोडवेज यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। इस साल तीन बसें कंडम हो चुकी है और साल के अंत में दो बसें भी कंडम हो जाएगी। बसों के लिए मुख्यालय में मांग भेज दी है।

    - संजय कुमार, जीएम, रोडवेज