Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत की इस सोसायटी के लोगों को मिलेंगी सभी सुविधाएं, बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:32 PM (IST)

    युवा सशक्तिकरण मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पार्श्वनाथ सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहेगी। नगर निगम को सड़क बिजली व पानी के कार्यों को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए। कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान हुआ। गलत पेंशन और अवैध कब्जों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए गए।

    Hero Image
    युवा सशक्तिकरण मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पार्श्वनाथ सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहेगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पार्श्वनाथ सोसायटी में रहने वाले लोगों को अब मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सड़क, नाली, बिजली व पानी से संबंधित कार्यों के शीघ्र एस्टीमेट तैयार कर तुरंत काम शुरू कराएं। साथ ही, पुलिस अधिकारियों को सुविधाएं न देने वाले बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में उन्होंने कहा कि जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दर-दर न भटकना पड़े। अधिकारियों को पूरी ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का निपटारा करना होगा। बैठक में रखी गई 16 शिकायतों में से 13 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि संबंधित अधिकारियों को अगली बैठक तक तीन मामलों में समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया।

    इस अवसर पर विधायक निखिल मदान, एसएमडीए की सीईओ ए. मोना श्रीनिवास, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, नगर परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

    गलत पेंशन और अवैध कब्जों पर सख्त रुख

    बैठक के दौरान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को गाँव पट्टी ब्राह्मणान निवासी अशोक वर्मा और करेवड़ी निवासी राहुल द्वारा गलत पेंशन प्राप्त करने की शिकायत पर कार्रवाई कर वसूली सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। गोहाना में प्लॉट की दीवार गिराकर रास्ता बनाने के मामले में एसडीएम को जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। खानपुर खुर्द में चौपाल की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर भी दस्तावेजों की गहन जांच के बाद ठोस कदम उठाने को कहा गया।

    प्लॉट और रास्ते से जुड़े विवादों की जांच के आदेश

    अंसल सुशांत सिटी में रणबीर नामक व्यक्ति को आवंटित प्लॉट से जुड़े विवाद को अगली बैठक में तथ्यों के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। हसनपुर गांव में रास्ते के विवाद, सीतावाली गांव में अवैध अतिक्रमण हटाकर गली निर्माण और सेक्टर-27 से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों में अधिकारियों को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। गढ़ी बाला गाँव की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना से संबंधित शिकायत पर राज्य मंत्री ने कहा कि पात्र लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित भूमि पर ही भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे।

    महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये प्रति माह: राज्य मंत्री

    प्रेस वार्ता में राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनावी वादा पूरा करते हुए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। इसके तहत प्रदेश की 15 लाख से अधिक महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की सीधी आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में उनकी स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।