Bulldozer Action: पुलिस ने दुकानदारों को दी एक्शन की सख्स चेतावनी, इलाके में मचा हड़कंप
Bulldozer Action सोनीपत के गन्नौर में पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रेलवे रोड और नगर पालिका रोड पर दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर रखा सामान हटाने के लिए कहा गया। गन्नौर थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि अतिक्रमण हटाने में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर।

संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। सोनीपत शहर में पैदल आवागमन सुचारु बनाने और बाजार क्षेत्रों को व्यवस्थित करने के लिए गन्नौर थाना व बड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस टीम ने रेलवे रोड और नगर पालिका रोड पर दुकानदारों से डोर-टू-डोर संपर्क कर अपील की कि वे तुरंत दुकान के बाहर रखा सामान और ऊपर लगे टीन शेड हटा लें।
गन्नौर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने साफ कहा कि दुकानों के आगे बने नालों से बाहर तक फैला सामान और फुटपाथ पर किए गए ढांचे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि बार-बार नोटिस व मौखिक चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरतने वालों पर अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।