सोनीपत में वकील के कर्मचारी ने किया करोड़ों का घोटाला, आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत के राई में एक वकील के कर्मचारी पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है। गुड़गांव के अमित ने शिकायत दर्ज कराई कि सुशील नामक कर्मचारी ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर उससे यह रकम ठगी। पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, राई। जिला न्यायालय में एक वकील के यहां काम करने वाले कर्मचारी पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुमासपुर गांव निवासी सुशील है।
गुड़गांव के अमित ने शिकायत दी है कि खरखौदा में उसकी जमीन है, जिस पर केस चल रहा है। अमित वकील रविंद्र के संपर्क में था। वकील के यहां काम करने वाले सुशील ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर अमित से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली।
पीड़ित को जब पंप नहीं मिला तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।