Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में वकील के कर्मचारी ने किया करोड़ों का घोटाला, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:46 PM (IST)

    सोनीपत के राई में एक वकील के कर्मचारी पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है। गुड़गांव के अमित ने शिकायत दर्ज कराई कि सुशील नामक कर्मचारी ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर उससे यह रकम ठगी। पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सोनीपत के राई में एक वकील के कर्मचारी पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, राई। जिला न्यायालय में एक वकील के यहां काम करने वाले कर्मचारी पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुमासपुर गांव निवासी सुशील है।

    गुड़गांव के अमित ने शिकायत दी है कि खरखौदा में उसकी जमीन है, जिस पर केस चल रहा है। अमित वकील रविंद्र के संपर्क में था। वकील के यहां काम करने वाले सुशील ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर अमित से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित को जब पंप नहीं मिला तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।