मुरथल रोड पर जलभराव गंभीर समस्या, सरकार जल्द करेगी समाधान
सोनीपत के मुरथल रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर मेयर राजीव जैन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा किया। दुकानदारों ने बताया कि अधूरे नालों के कारण बारिश का पानी जमा रहता है जिससे परेशानी होती है। लोक निर्माण विभाग ने सीवरेज लाइन से पानी निकालने का सुझाव दिया है। मेयर ने जल्द ही संयुक्त बैठक बुलाकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। मुरथल रोड पर अग्रसेन चौक से यूनिक गार्डन तक लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम मेयर राजीव जैन ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और समस्या की गंभीरता को समझा। दुकानदारों ने बताया कि बारिश के बाद कई दिनों तक सड़क पर पानी जमा रहता है, जिससे आवाजाही मुश्किल हो जाती है।
दुकानदारों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर बने नालों को अधूरा छोड़ दिया गया है। एक तरफ का नाला अग्रसेन चौक से आगे खत्म हो जाता है, जबकि दूसरी तरफ का नाला शुभम गार्डन के सामने से शुरू होकर अग्रसेन चौक से पहले खत्म हो जाता है। इस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि अगर अधूरे नालों का निर्माण कार्य पूरा हो जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़ और उपमंडल अभियंता अनिल चहल ने मौके पर बताया कि अधूरे हिस्से में पाइप डालकर सीवरेज लाइन से पानी की निकासी की जा सकती है। इसके लिए सड़कों, सीवरेज लाइनों और अधूरे नालों का लेवल सर्वे जरूरी है।
महापौर राजीव जैन ने आश्वासन दिया कि नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और महानगर विकास प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग की एक संयुक्त बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगली बारिश से पहले जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालना उनकी प्राथमिकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।