Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! 12 एकड़ की एक जमीन को 10 लोगों ने कइयों को बेचा, अब ACB ने 10वें आरोपी को धर दबोचा

    दिल्ली रोड पर सुल्तानपुर गांव में 12 एकड़ जमीन बेचने के आरोप में राजेश जैन को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। यह जमीन मदनमोहन की थी जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जमीन हड़पने के लिए 10 नकली मदनमोहन सामने आए जिनमें से 9 पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। राजेश जैन को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा है एसीबी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    By Nand kishor Bhardwaj Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    एसीबी के अधिकारियों की गिरफ्त में मदनमोहन बनकर जमीन बेचने वाला राजेश जैन। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। दिल्ली रोड पर गांव सुल्तानपुर के रकबे में स्थित 12 एकड़ जमीन को बेचने के आरोपित राजेश जैन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जमीन पंजाब के अमृतसर के रहने वाले मदनमोहन की थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जमीन को हड़पने व आगे बेचने के लिए 10 नकली मदनमोहन सामने आ चुके हैं। इस मामले में नौ फर्जी मदनमोहन एसीबी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

    अब इस 10वें नकली मदनमोहन को पकड़ा गया है। इसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसीबी की टीम एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

    सोनीपत के सुल्तानपुर गांव की 12 एकड़ जमीन अमृतसर के रहने वाले मदनमोहन के नाम थी। उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे नरेंद्र अग्रवाल को भी नहीं पता था उनकी जमीन सोनीपत मेंं है।

    इस कारण इस जमीन को हड़पने के लिए नकली मदनमोहन बनकर लोग सामने आने लगे और कइयों ने तो जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज भी पेशकरते हुए इसे अन्य लोगों को बेच दिया।

    एसीबी ने जनवरी, 2021 में इस मामले में कई आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब से एसीबी मदनमोहन बने नौ फर्जी आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी थी, ये सभी जेल में है।

    अब एसीबी ने दिल्ली के चांदनी चौक के राजेश जैन पुत्र ताराचंद जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर दो दिन के डिमांड पर लिया गया है। एसीबी की टीम मामले को लेकर जांच कर रही है।

    विवादित जमीन पर हो रही है खेती

    बहाल गढ़ रोड पर स्थित सुल्तानपुर गांव के रकबे की 12 एकड़ जमीन पर अब खेती हो रही है। अमृतसर के रहने वाले भूस्वामी मदनमोहन की मृत्यु के बाद जमीन की देखरेख अब उनका बेटा नरेंद्र अग्रवाल कर रहा है। उन्होंने इस जमीन को खेती करने के लिए गांव चौहान जोशी के दीपक को पट्टे दे रखी है। दीपक इस पर खेती कर रहे हैं।

    मदनमोहन के बनवा रखे थे फर्जी दस्तावेज

    एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि राजेश जैन ने मदनमोहन के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी बनवा लिए और फर्जी तरीके से ही खुद को मदनमोहन दिखाया था। उसने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर यह जमीन अपने नाम करवा ली  थी।

    जिसके बाद इसे नकली मदन मोहन बनकर कई अन्य लोगों को बेच दिया था। मंगलवार को आरोपित राजेश जैन सोनीपत के कोर्ट परिसर रोड पर घूम रहा था तो इस दौरान ने एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।