गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ के बाद NCR के इस शहर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 66 गिरफ्तार
सोनीपत पुलिस ने ऑपरेशन अतिक्रमण के तहत 66 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान में अवैध हथियार शराब और मादक पदार्थों के साथ कई तस्कर पकड़े गए। पुलिस ने बेल जंपर और उद्घोषित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे। डीसीपी ने जनता से अपराध की सूचना देने की अपील की।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिला पुलिस ने आपरेशन अतिक्रमण अभियान के तहत विभिन्न अपराधों में संलिप्त 66 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक चले अभियान के दौरान पुलिस की 76 टीमों में 425 जवान मौजूद रहे।
डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि इस दौरान अवैध हथियार के चार मामलो में संलिप्त पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पांच पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए गए।
वहीं, 33 बेल जंपर, चार उद्धोषित अपराधी भी अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए। इसी तरफ एक चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। जबकि खरखौदा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की 14 बोतलों सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
बरोदा थाना क्षेत्र में दो किलो 402 ग्राम चरस सहित मादक पदार्थ तस्कर की गिरफ्तारी हुई। वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 34 वाहन चालकों के चालान भी किए गए। डीसीपी नरेंद्र कादयान ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें और पुलिस का सहयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।