दिल्ली-NCR में यहां 77 साल बाद 300 से ज्यादा परिवार को मिला मालिकाना हक, अब इस बात का होगा फैसला
सोनीपत में 77 साल बाद लाल डोरा क्षेत्र के 350 मकान मालिकों को मालिकाना हक मिला। मेयर राजीव जैन और निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किए। रजिस्ट्री न होने से लोगों को मकान बेचने और लोन लेने में दिक्कतें थीं। मेयर ने संपत्ति विवाद खत्म करने और पुराने किरायेदारों को भी राहत देने की बात कही।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। आजादी के 77 वर्षों बाद लाल डोरा क्षेत्र के 350 मकान मालिकों को पहली बार मालिकाना हक मिला है। बुधवार को सोनीपत बस अड्डे के पास कबीर भवन में आयोजित समारोह में अधिकारिक रूप से उन्हेंं मालिकाना हक के प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं। कार्यक्रम में मेयर राजीव जैन और नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने पार्षदों के साथ मिलकर प्रमाण पत्र वितरित किए।
कई वर्षों से लाल डोरा क्षेत्र की प्रापर्टियों की रजिस्ट्री न होने के कारण लोगों को न तो मकान बेचने की सुविधा थी, न ही बैंकों से ऋण और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा था। अब ये बाधाएं दूर होंगी। मेयर राजीव जैन ने कहा कि यह कदम अदालतों में चल रहे हजारों संपत्ति विवादों को समाप्त करेगा।
उन्होंने आश्वस्त किया कि लाल डोरा कार्य पूरा होने के बाद 500 गज से कम क्षेत्र में वर्षों से बसे लोगों और पुराने किरायेदारों को भी मालिकाना हक देने की दिशा में कार्य होगा। उन्होंने बताया कि जैसे 20 साल पुराने किरायेदारों को मालिक बनाया गया, वैसे ही अन्य वंचितों को भी राहत मिलेगी।
नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में करीब 14,000 लाल डोरा प्रापर्टी हैं। सभी आवेदनों की पैमाइश और दस्तावेजों की स्वयं-सत्यापन प्रक्रिया के बाद धीरे-धीरे सभी को मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में पार्षद हरि सैनी, सुरेंद्र नैय्यर, मुनीराम ठोलेदार, मीडिया प्रभारी दिनेश अत्रि, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण सैनी, देवेंद्र सैनी, कराधान अधिकारी राजेंद्र चुघ सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।