जमीन एक और योजनाएं तीन-तीन, आखिर कैसे बनेगा सोनीपत के कुंडली में 100 बेड का अस्पताल ?
सोनीपत के कुंडली में 100 बेड के अस्पताल के निर्माण में कई अड़चनें आ रही हैं। राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने अस्पताल का प्रस्ताव रखा था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के नियम और भूमि विवाद के कारण यह योजना अधर में लटकी है। नगर पालिका कुंडली उसी भूमि पर खेल स्टेडियम बनाना चाहती है जबकि दूसरी ओर इस भूमि पर मेट्रो यार्ड बनाने की भी सहमति बन रही है।

नंदकिशोर भारद्वाज, सोनीपत : कुंडली में 100 बेड का अस्पताल बनाने की राह में अभी कई बाधाएं हैं। राई की विधायक कृष्णा गहलावत की मांग पर यहां अस्पताल बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था लेकिन अभी कई बाधाओं को दूर किया जाना है।
स्वास्थ्य विभाग सीधे 100 बेड का अस्पताल बनाने का नियम नहीं होने का हवाला दे रहा है। वहीं नगर पालिका कुंडली भी प्रस्तावित भूमि पर खेल स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी है।
उधर इस भूमि पर मेट्रो यार्ड बनाने के लिए सहमति बनने की बात कही जा रही है। वहीं, विधायक का कहना है कि यहां पर अस्पताल की अधिक जरूरत है, इसलिए वे हर हालत में अस्पताल बनवाकर रहेंगी।
कुंडली में 14 लाख मतदाता, रहते हैं ढाई लाख लोग
कुंडली में मतदाता तो मात्र 14 हजार के आसपास हैं लेकिन यहां पर ढाई लाख से अधिक लोग रहते हैं ।औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर श्रमिक फैक्ट्रियों में काम करते हैं।
ऐसे लोगों के सुविधाएं नाममात्र हैं, इसे देखते हुए राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष कुंडली में 100 बेड का अस्पताल बनाने की मांग उठाई ।
इस पर यहां अस्पताल बनाने का प्रस्ताव बनाया गया, लेकिन इसकी राह अभी चुनौनियाें भरी है ।सबसे पहली बाधा अस्पताल के लिए जमीन की है ।
हाईवे के पास पौने पांच एकड़ जमीन उपलब्ध है, लेकिन नगर पालिका इस जमीन पर गांव के युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी है ।
विधायक चाहती हैं, इसी जमीन पर पर बने अस्पताल
अब विधायक इस जमीन पर ही 100 बेड का अस्पताल बनवाना चाहती हैं । दूसरी बाधा के रूप में स्वास्थ्य विभाग के नियम आड़े आ रहे हैं ।
डिप्टी सिविल सर्जन डा. संदीप लठवाल ने बताया कि कुंडली में पीएचसी है, इसे सीएचसी बनाया जा चुका है, लेकिन सीधे 100 बेड का अस्पताल बनाने का नियम नहीं है ।
सीएचसी से अब उपमंडलीय नागरिक अस्पताल बनाने का प्रविधान है । इसके बाद 100 बेड का अस्पताल बनाने का नियम है, लेकिन अगर सरकार और आला अधिकारी इसे मंजूरी देंगे तो अस्पताल बनाया जा सकेगा ।
मेट्रो यार्ड के लिए जमीन देने पर सहमति
रिठाला-नरेला-नाथूपुर मेट्रो का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है ।डीएमआरसी को अपना यार्ड बनाने के लिए कुंडली में हाईवे के पास जमीन चाहिए ।
डीएमसी हर्षित कुमार ने बताया कि डीएमआरसी के साथ हुई बैठक में जमीन उपलब्ध कराने की मांग उठी तो हाईवे के पास स्थित पौने पांच एकड़ जमीन को दिए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है ।जल्द ही इसे फाइनल किया जाएगा ।
पूर्व में नगर पालिका की पौने पांच एकड़ जमीन पर आसपास के युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव बना था, इस प्रस्ताव को सदन की बैठक में मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।पार्षद व कुंडली के लोग भी इस जमीन पर खेल स्टेडियम ही बनवाना चाहते हैं। अब इस जमीन पर अस्पताल बनाने की बात चल रही है।
- शिमला देवी, चेयरपर्सन, नगर पालिका, कुंडली
कुंडली में बाहर से आए लोग अधिक रह रहे हैं, ऐसे में उन्हें खेल स्टेडियम से अधिक अस्पताल की जरुरत है। लोगों को पहले बीमारियों से इलाज की दरकार है, इसके बाद अन्य सुविधाओं की ।मुख्यमंत्री के समक्ष अस्पताल बनाने का प्रस्ताव बनाकर दिया जा चुका है, अब विभागों में समन्वय कर अस्पताल को बनवाया जाएगा।
- कृष्णा गहलावत, विधायक राई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।