Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत के लोगों की बल्ले-बल्ले, कुंडली में 10 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:52 AM (IST)

    सोनीपत नगरपालिका कुंडली में डीएमसी हर्षित कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की समीक्षा की। इन कार्यों में गलियां बनवाना स्ट्रीट लाइटें लगवाना बेसहारा पशुओं को पकड़ना और सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है। डीएमसी ने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया और अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    कुंडली में 10 करोड़ से होंगे विकास कार्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में डीएमसी हर्षित कुमार ने मंगलवार को नगरपालिका कुंडली में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। नगरपालिका की वित्त एवं अनुबंध समिति (एफ एंड सीसी) द्वारा एक सप्ताह पहले की गई बैठक में जिन विकास कार्यों को कराने के लिए स्वीकृति दी थी, उनकी डीएमसी ने समीक्षा की। नगरपालिका (नपा) द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपये से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरपालिका विभिन्न वार्डों में गलियां बनाएगी। इसके साथ में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। बेसहारा पशुओं को पकड़ा जाएगा। सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय व सुंदरीकरण के कार्य होंगे। दादा भैया मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। नगरपालिका अपने क्षेत्र में कुल 45 कार्य कराएगी।

    इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष शिमला देवी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सदस्य प्रवीन, नरेश, सचिव पवित्र गुलिया और एमई बृजेश हुड्डा रहे। बैठक के बाद डीएमसी ने नगरपालिका क्षेत्र का दौरा किया और स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। डीएमसी व अध्यक्ष समेत अन्य प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वयं सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

    इसके साथ में जलभराव वाले क्षेत्रों का भी अवलोकन किया गया। ड्रेन छह पर जर्जर पुलिया निरीक्षण किया। डीएमसी ने जल्द पुलिया का सुधार कराने के निर्देश दिए।

    ये काम होंगे -- -- -- -- -- -- -- -- -- लागत (लाख रुपये में)

    वार्ड 6 में सीवर लाइन -- -- -- -- -- - 25

    वार्ड 11 व 14 में गली निर्माण -- -- -- 90

    वार्ड 8 में गली निर्माण -- -- -- -- -- - 46.75

    स्ट्रीट लाइटें, केबल व सीसीएमएस पर -- - 44.10

    सीसीएमएस के लिए केबल बिछाने व पोल लगाने पर -- - 24.95

    आवारा कुत्तों की नसबंदी -- - 10

    बस क्यू शेल्टर -- - 50

    वार्ड 1 से 7 में मरम्मत कार्य -- - 25

    वार्ड 8 से 15 में मरम्मत कार्य -- - 25

    वार्ड 7 में श्मशान स्थल पर कार्य -- - 24.90

    वार्ड 6 में मैदान की चारदीवारी -- - 20

    वार्ड 6 में नाला निर्माण -- - 30

    वार्ड 5 में गली निर्माण -- - 56.75

    वार्ड 6 में गली निर्माण -- - 41.86

    वार्ड 15 में गली निर्माण -- - 45.04

    सामुदायिक भवन निर्माण -- - 98.80

    वार्ड 15 में रोड निर्माण -- - 92.48

    वित्त एवं अनुबंध समिति ने विकास कार्य कराने की स्वीकृति दे दी है। अब जल्द काम शुरू कराए जाएंगे। इससे शहर में तेजी से विकास होगा और लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी। - शिमला देवी, अध्यक्ष, नगरपालिका कुंडली

    पूरे नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जाएं। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। अधिकारी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराएं और लोगों की शिकायतों का समाधान करते हुए उन्हें संतुष्ट करें। - हर्षित कुमार, डीएमसी, सोनीपत