Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Metro को लेकर आया बड़ा अपडेट, जमीन का सर्वे हुआ शुरू; दिल्ली- नोएडा से कनेक्टिविटी होगी आसान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 04 May 2025 03:53 PM (IST)

    Sonipat Metro सोनीपत में मेट्रो परियोजना का विस्तार किया जा रहा है जिसके तहत रिठाला-नरेला-नाथूपुर मेट्रो लाइन को सेक्टर-7 तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके लिए जमीन का सर्वे शुरू कर दिया गया है। इससे शहरवासियों को काफी फायदा होगा और दिल्ली से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस परियोजना से सोनीपत के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों को आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    सोनीपत शहर तक मेट्रो चलने से विकास को पंख लगेंगे। (प्रतीकात्मक फोटो- DMRC)

    विष्णु कुमार, सोनीपत। दिल्ली से सोनीपत तक मेट्रो विस्तार की परियोजना जिले को नए आयाम देगी। रिठाला से वाया नरेला-नाथूपुर तक लाई जा रही मेट्रो लाइन का विस्तार को सोनीपत के सेक्टर-7 तक करने का प्रस्ताव है, जिसके लिए जमीन का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि शहरवासियों ने मांग है कि इसका विस्तार सोनीपत शहर तक किया जाए, जिससे लोगों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल जमीन की पहचान और सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भेजा जाएगा। सभी प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी होती हैं तो कार्य के जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

    केंद्र सरकार को भेजा गया ये प्रस्ताव

    दिल्ली के रिठाला-नरेला-नाथूपुर मेट्रो परियोजना की कुल लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये है, जिसमें 5,685.22 करोड़ रुपये दिल्ली में और 545.77 करोड़ रुपये हरियाणा में खर्च होंगे। योजना के तहत पहले मेट्रो को नाथूपुर तक लाने की योजना थी, अब इसका विस्तार सेक्टर-सात तक करने का प्रस्ताव है, ताकि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।

    इसके लिए जमीन का सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एक पटवारी को सर्वे का जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिससे जमीन की उपलब्धता और तकनीकी पहलुओं का आंकलन किया जा सके। प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजा गया है, यदि मंजूरी मिलती है तो जिला वासियों को बड़ी राहत मिल सकेगी। डीएमआरसी इस प्रस्ताव को फेज-5 में शामिल कर सकता है। प्रोजेक्ट के वर्ष 2028 तक पूरा करने की उम्मीद है।

    दिल्ली आवागमन करने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

    सोनीपत जिले से रोजाना 40 हजार से अधिक यात्री दिल्ली आवागमन करते हैं। बसों या कैब से आने-जाने वाले यात्रियों को पैसे के साथ ही समय भी अधिक लगता है। मेट्रो कॉरिडोर के बनने से लोगों को दिल्ली के बवाना, नरेला, नांगलोई और नजफगढ़ जैसे इलाकों तक जाने में आसानी होगी और समय भी कम लगेगा, जिसके लिए जिलावासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं।

    कारोबार, नौकरी व अन्य कारणों से रोजाना दिल्ली आवागमन करने वाले लोगों की सुविधा देखते हुए कुंडली और नाथूपुर से आगे सेक्टर-7, सेक्टर-15 जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों तक मेट्रो विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस दिशा में प्रस्ताव केंद्र को भेजा जा चुका है और सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो लोगों की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठी है।

    नंबर गेम :

    • 6,230 करोड़ रुपये है रिठाला-नरेला-नाथूपुर मेट्रो परियोजना
    • 27.310 किलोमीटर लंबा है दिल्ली का रिठाला-नाथूपुर का मेट्रो कारिडोर
    • 22 स्टेशन होंगे, इनमें एक अंडरग्राउंड और 21 एलिवेटटेड स्टेशन हैं प्रस्तावित
    • 05 किलोमीटर होगा सोनीपत क्षेत्र में मेट्रो रूट, इसके और बढ़ने की उम्मीद
    • 02 स्टेशन सोनीपत के कुंडली और नाथूपुर में बनने हैं प्रस्तावित

    सोनीपत के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी योजना

    रिठाला-नरेला-नाथूपुर मेट्रो प्रोजेक्ट धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। यह प्रोजेक्ट सोनीपत के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। मेट्रो के सोनीपत तक आने से यहां रहने वाले लोगों को ना केवल बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

    दिल्ली आवागमन करने वाले दैनिक यात्री सीमित खर्च तक तय समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। न केवल नौकरीपेशा लोगों को दिल्ली-एनसीआर के बीच सुगम यात्रा का विकल्प मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में निवेश और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। सेक्टर-7, सेक्टर-15, देवड़ू रोड और आसपास के क्षेत्र इससे सीधे लाभान्वित होंगे।

    दिल्ली मेट्रो लाइन के सोनीपत आने से जिलावासियों को फायदा मिल सकेगा। मेट्रो लाइन के सेक्टर-7 तक विस्तार को लेकर एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजा गया है, इसे मंजूरी मिली तो यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। - डॉ. मनोज कुमार, डीसी

    अभी सोनीपत में कुंडली व नाथूपुर बनेंगे स्टेशन रिठाला-नरेला-नाथूपुर प्रोजेक्ट के तहत से कुंडली-नाथूपुर तक 2.72 किलोमीटर के मेट्रो विस्तार की योजना को गति देने पर मुहर लग चुकी है और इस दिशा में धरातल पर काम भी शुरु हो चुका है।

    इस प्रोजेक्ट के तहत कुंडली और नाथूपुर में दो नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए प्याऊ मनियारी से लेकर मेट्रो रूट पर पैमाइश और अतिक्रमण की जांच की जा चुकी है।

    21 स्टेशन बनेंगे

    रिठाला-नरेला-नाथूपुर प्रोजेक्ट में रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 3-4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 1-2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर स्टेशन तय हो चुके हैं।

    लाखों लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

    अब यदि विस्तार को मंजूरी मिली तो सेक्टर-7 में नया स्टेशन तय हो सकता है। अब तक मेट्रो सुविधा से वंचित है सोनीपत दिल्ली से सटे क्षेत्र में सोनीपत ही ऐसा शहर है, जहां मेट्रो की पहुंच नहीं है।

    हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा और गाजियाबाद तक मेट्रो लाइन है। ऐसे में अब सोनीपत तक मेट्रो पहुंचती है तो जिले के लाखों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। जिले का एक बड़ा हिस्सा सोनीपत और बवाना से सटा हुआ है। जिसमें खरखौदा और राई खंड के 50 से ज्यादा गांव शामिल हैं।

    सोनीपत को यह मिलेगा फायदा

    • दिल्ली और एनसीआर के शहरों की सीधी कनेक्टिविटी हो सकेगी।
    • आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान होगा।
    • बाहरी दिल्ली के बवाना, नरेला, नांगलोई और नजफगढ़ तक जाने में कम समय लगेगा।
    • औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली से आने वाले 20 हजार से ज्यादा श्रमिको को इसका लाभ मिल सकेगा।
    • दैनिक यात्रियों को दिल्ली के जाम से निजात मिलेगी, समय पर अपने कार्यालयों में पहुंच सकेंगे।
    • दिल्ली के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों की राह आसान हो सकेगी।

    इस संबंध में राई से भाजपा विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि दिल्ली से सोनीपत तक मेट्रो लाने के विषय को हरियाणा विधानसभा में गंभीरता से उठाया था। मेट्रो लाइन को नाथूपुर से आगे सेक्टर-7 तक लाने की भी मांग की थी, जिससे इस परियोजना का वास्तविक लाभ जिलावासियों को मिल सके।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। अब यह प्रस्ताव डीएमआरसी के विचाराधीन है। दिल्ली मेट्रो की रिठाला-नरेला-नाथूपुर लाइन को आगे बढ़ाकर सेक्टर-7 तक लाने की योजना है। मेट्रो के इस विस्तार से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि कुंडली औद्योगिक क्षेत्र और सोनीपत शहर के बीच ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।