Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में युवक की हत्या कर शव को घर के बाहर फेंका, हुक्का पीते वक्त हो गया था झगड़ा; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 10:45 PM (IST)

    हरियाणा में सोनीपत के कामी गांव में एक युवक अंकित की हत्या कर दी गई। हुक्का पीते समय झगड़ा होने के बाद यह घटना हुई। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    कामी गांव में युवक की हत्या कर शव घर के बाहर फेंका।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। गांव कामी में रविवार को युवक की हत्या कर शव घर के बाहर फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि गांव में ही एक युवक के घर पर हुक्का पीते समय अंकित का युवकों से झगड़ा हुआ था। अंकित की पहले से भी आरोपितों से रंजिश बताई जा रही है। अंकित अपने घर का इकलौता बेटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या की सूचना के बाद थाना सदर पुलिस और क्राइम यूनिट मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। मामले में पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

    अंकित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया

    गांव कामी का अंकित (31) प्राइवेट बस चलाने के साथ ही खेती-बाड़ी कर परिवार का गुजर-बसर कर रहा था। रविवार की दोपहर बाद वह पड़ोसी दीपक के साथ गांव में हुक्का पी रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी बात को लेकर उसकी वहां मौजूद युवकों के साथ कहासुनी हो गई, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि अंकित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

    हमले में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपित उसे बाइक पर बैठाकर घर के आगे फेंक आए। स्वजन और पड़ोसियों ने देखा तो अंकित की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्वजन से मामले की जानकारी ली। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

    पुलिस स्वजन से मिली जानकारी के आधार पर गांव के ही रहने वाले नवीन और अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि फिलहाल हत्या में उनकी भूमिका और हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    पिता की हो चुकी है मौत

    अंकित परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में वहीं अकेला कमाने वाला भी था। उसकी पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी है। मां ने उसे जैसे-तैसे पाला। परिवार चलाने के लिए अंकित ने गांव में किरयाने की दुकान भी खोली थी। उसके बाद दुकान छोड़कर वह प्राइवेट बस चलाने लगा था। साथ ही खेती भी करता था। उसकी मौत से मां का इकलौता सहारा छीन गया। परिवार में उसकी मां और बहन ही रह गई है।

    हत्या की सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रिए किए गए। आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की गई है। स्वजन से बातचीत कर मामले की जानकारी जुटाई गई। फिलहाल दो युवकों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट होगा। - जीत बेनीवाल, एसीपी, सोनीपत