Sonipat Crime: लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद
सोनीपत सदर थाना पुलिस ने लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान ऋषिक और जयभगवान के रूप में हुई है। उनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। पीड़ित चुन्नू रविदास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गोहाना रोड पर तीन युवकों ने चाकू की नोंक पर उनसे मोबाइल और नकदी लूटी थी।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में थाना सदर पुलिस ने लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित ऋषिक रोहतक के गांव पोलंगी और जयभगवान गांव मुंगान का रहने वाला है।
वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया है।
सदर थाना में पीड़ित चुन्नू रविदास ने शिकायत दी थी कि 13 अगस्त की रात को वह अपने दोस्त के साथ गोहाना रोड पर अंडरिब्रज के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसे रोक लिया।
आरोपियों ने चाकू के बल पर उससे मोबाइल फोन और 800 रुपये और उसके दोस्त से मोबाइल और एक हजार रुपये की राशि छीन ली। इसके बाद आरोपित भाग गए।
थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। अब छानबीन कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।