Sonipat Murder: शराब कारोबारी को मारी गईं थी आठ गोलियां, हमलावरों की कार बरामद; हत्या से पहले की जा रही थी रेकी
गुलशन ढाबे पर बदमाशों की फायरिंग में मारे गए शराब ठेकेदार सुंदर के शरीर में आठ गोली धंसी मिली हैं। सुंदर पर बदमाशों ने करीब 35 राउंड फायरिंग की थी। कई गोलियां सुंदर के शरीर से आर-पार हो गई। सोमवार को सुंदर के शव का पोस्टमॉर्टम करवा का स्वजन को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने हमलावरों की कार को झुंडपुर रोड से लावारिस हालत में बरामद किया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। गुलशन ढाबे पर बदमाशों की फायरिंग में मारे गए शराब ठेकेदार सुंदर के शरीर में आठ गोली धंसी मिली हैं। सुंदर पर बदमाशों ने करीब 35 राउंड फायरिंग की थी। कई गोलियां सुंदर के शरीर से आर-पार हो गई। सोमवार को सुंदर के शव का पोस्टमॉर्टम करवा का स्वजन को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने हमलावरों की कार को झुंडपुर रोड से लावारिस हालत में बरामद किया है।
पुलिस उसके नंबर की जांच कर रही है। पुलिस नामजद आरोपित अजय और श्यामा की तलाश में दबिश दे रही है। गैंगस्टर भाऊ द्वारा इंटरनेट मीडिया पर की गई पोस्ट की भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही आसपास की जेलों में बंद बदमाशों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुंदर के कई शराब ठेकों में हिस्सेदारी थी।
ढाबे पर सो गया था कारोबारी
गांव सरगथल फिलहाल आइटीआइ चौक के पास पटेल नगर के रहने वाले शराब कारोबारी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा(36) शनिवार रात करीब 10 बजे गुलशन ढाबे की पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पहुंचा था। वह रात को वहीं गाड़ी में ही सो गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे होंडा अमेज कार सवार हमलावर ढाबे पर पहुंचे। कार से उतरे दो हमलावरों ने गाड़ी में बैठे सुंदर पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद उन्होंने बीच की सीट पर बैठे सुंदर को बाहर खींच लिया और पार्किंग में नीचे गिराकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
घायल सुंदर ने एक हमलावर को दबोच लिया था, लेकिन उसका दूसरा साथी सुंदर पर गोलियां बरसाता रहा। उसकी मौत होने तक हमलावर गोलियां मारते रहे। इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर भाग गए।
35 खोल बरामद किए
पुलिस ने मौके पर करीब 35 खोल बरामद किए थे मृतक के ममेरे भाई सुनील कुमार के बयान पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। सुनील का कहना था कि उन्हें रविवार सुबह 10 बजे उनके ताऊ के बेटे ने सुंदर की हत्या की जानकारी दी थी।
रेकी का जताया था शक
सुनील ने पुलिस को बताया कि उनकी चार दिन पहले सुंदर से बातचीत हुई थी। उसने शक जताया था कि कोई उसकी रेकी कर रहा है। साथ ही बताया था कि उनके गांव सरगथल के श्यामा व अजय से उनका आठ माह पहले झगड़ा हुआ था। उन्होंने तीन माह पहले उसे धमकी भी थी, जिसका सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।
उसने शक जताया था कि दोनों उसकी हत्या कराने की फिराक में हैं। अब मुरथल थाना पुलिस ने अजय और श्याम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। मुरथल थाना प्रभारी जयपाल का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
चार साल पहले बनाया था भाऊ गैंग
सुंदर की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। मास्टरमाइंड हिमांशु भाऊ ने गैंग बनाने का काम वर्ष 2020 में बनाया था। जब हिमांशु भाऊ हिसार की बोस्टल जेल में था। नाबालिगों को एकत्रित कर बनाए गए गैंग ने 12 अक्टूबर, 2022 को बोस्टल जेल ब्रेककांड को अंजाम दिया था जिसमें हिमांशु सहित 16 बाल कैदी जेल स्टाफ पर हमला कर फरार हो गए थे। हिसार बोस्टल जेल से भागे ये बाल कैदी अब कुख्यात अपराधी बन चुके हैं जो लगातार एनसीआर में रंगदारी के लिए वारदात कर रहे हैं।
हिसार में बरवाला रोड स्थित बोस्टल जेल से भागे बाल बंदियों की क्राइम हिस्ट्री बेहद खतरनाक है। इन बंदियों में से आठ बंदी हत्या, दुष्कर्म और लूट जैसी वारदात कर चुके हैं। हालांकि तीन को जेलब्रेक कांड के बाद पकड़ लिया गया था। गैंग के जो सदस्य फरार हैं वहीं भाऊ और अन्य सहयोगी गिरोह के साथ जुड़कर रंगदारी का नेटवर्क खड़ा करने में जुटे हैं।
हिमांशु भाऊ इनको टारगेट फिक्स कर देता है। इसके बाद धमकी दी जाती है, रंगदारी न मिलने पर फायरिंग कर दहशत फैलाई जाती है। इस पैटर्न पर गैंग दिल्ली एनसीआर में कई वारदात को अंजाम दे चुकी है। मातूराम हलवाई की दुकान के बाहर फायरिंग कर इसी अंदाज में रंगदारी मांगी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।