Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonipat Job Fair: रोजगार मेले में 89 विद्यार्थियों की चमकी किस्मत, इंटरव्यू के आधार पर मिली नौकरी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:14 PM (IST)

    सोनीपत के मॉडल टाउन में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 18 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें 205 विद्यार्थियों में से 89 का चयन साक्षात्कार के आधार पर हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। अधिकारियों ने रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

    Hero Image
    रोजगार मेले में 18 कंपनियों के प्रतिनिधि हुए शामिल, साक्षात्कार के आधार पर किया चयन (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। मॉडल टाउन स्थित राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) लक्षित सरीन ने शिरकत की।

    समग्र शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस मेले में जिलेभर से 205 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें से 89 का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया गया। इस दौरान 18 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों की योग्यता व रुचि के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार मेले में मुख्य अतिथि एडीसी लक्षित सरीन व अन्य अतिथियों को विद्यार्थियों की हस्तनिर्मित कलाकृतियां और पेंटिंग भेंट कीं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों की प्रतिभा की खुलकर सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत कर समाज और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

    इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी मंजू गर्ग ने बच्चों को रोजगार के अवसरों का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) सुजाता खत्री ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में कंपनियों और विद्यार्थियों दोनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

    वहीं सहायक परियोजना संयोजक अमित भनवाला ने बताया कि मेले की सफलता विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी। मंच का संचालन डॉ. मोनिका दहिया ने किया और बच्चों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। जिला टेक्निकल कोार्डिनेटर सागर ने बताया कि मेले में 58 वोकेशनल टीचर्स का सहयोग रहा।

    आयोजन को सफल बनाने में एपीसी डॉ. अत्तर सिंह, प्राचार्य संजीव दहिया, रूपेंद्र पुनिया, रंजीत कुंडू, अनिल नैन और वोकेशनल अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। रोजगार मेले से चयनित विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि यह अवसर उनके करियर की नई दिशा तय करने में मददगार साबित होगा।