Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत आईटीआई में ऑन द स्पाॅट दाखिला 30 सितंबर तक, दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा सेवा पखवाड़ा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    सोनीपत आईटीआई में 15 से 30 सितंबर तक ऑन-द-स्पॉट दाखिले शुरू हो गए हैं। यह उन छात्रों के लिए मौका है जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया। सुबह 9 से 11 बजे तक आवेदन करें। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसमें रक्तदान शिविर और करियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। यह विद्यार्थियों के कौशल विकास को बढ़ावा देगा।

    Hero Image
    आईटीआई में आन द स्पाट दाखिला 30 सितंबर तक, दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 15 से 30 सितंबर तक ऑन-द-स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    संस्थान के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के चार चरण पूरे होने के बाद यह विशेष अवसर उन विद्यार्थियों के लिए लाया गया है, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया। इच्छुक छात्र-छात्राओं को सुबह 9 से 11 बजे तक आवेदन करना होगा। दोपहर 12 बजे तक मेरिट कार्ड जमा होंगे और उसी दिन मेरिट सूची जारी कर दाखिले पूरे किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को रिक्त सीटों की सूची भी जारी की गई, जिससे विद्यार्थियों को उपलब्ध ट्रेड्स और सीटों की जानकारी मिल सके। यह प्रक्रिया उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो तकनीकी शिक्षा के माध्यम से अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं। 

    आईटीआई सोनीपत में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान रक्तदान शिविर, पौधारोपण, नशा मुक्ति सेमिनार, करियर काउंसलिंग, जॉब मेला, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता, लोक संस्कृति कार्यक्रम, मेधावी विद्यार्थियों को टूल किट वितरण और औद्योगिक व शैक्षिक भ्रमण जैसे आयोजन होंगे। ये गतिविधियां विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता और कौशल विकास को बढ़ावा देंगी।

    कोआर्डिनेटर मेजर संजय श्योराण ने बताया कि सेवा पखवाड़े को धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स में इन आयोजनों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह पखवाड़ा न केवल शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि सामुदायिक सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज से जोड़ेगा।  

    यह भी पढ़ें- भ्रम फैलाकर रेलवे स्टेशन पर मतांतरण का प्रयास, मामले ने पकड़ा तूल तो हुई हिंदू संगठनों की एंट्री; सौंपा ज्ञापन