Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, मारुति सुजुकी के गोद लिए संस्थान में शुरू हुए दाखिले

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:24 PM (IST)

    सोनीपत के जुआं में मारुति सुजुकी द्वारा गोद लिए गए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले शुरू हो गए हैं। चार ट्रेडों में 84 सीटों के लिए इच्छुक छात्र ऑनलाइन या संस्थान में पंजीकरण करवा सकते हैं। मारुति सुजुकी ने कौशल विकास के उद्देश्य से यह पहल की है जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। पहला बैच सितंबर से शुरू होगा।

    Hero Image
    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), जुआं, सोनीपत। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सुनहरा अवसर सामने आया है। मारुति सुजुकी की तरफ से गोद लिए गए प्रदेश के दूसरे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), जुआं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही इस जुआं आईटीआई में चार ट्रेड में 84 सीटों पर दाखिले होंगे। इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। मारुति सुजुकी द्वारा गोद ली गई यह देश में चौथी और प्रदेश की दूसरी आईटीआई है, जिसे कंपनी ने औद्योगिक कौशल विकास के उद्देश्य से गोद लिया है।

    सोनीपत में मारुति सुजुकी के चौथे जापान-इंडिया इंस्टीट्यूट फार मैन्यूफैक्चरिंग (जेआइएम) में पहले बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मारुति सुजुकी ने जुआं की नव स्थापित जेआइएम के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है।

    राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद एनसीवीटी से संलग्न और मिनिस्ट्री आफ इकानामी, ट्रेड एंड इंस्ट्री एमईटीआइ, जापान द्वारा मान्यता प्राप्त जेएमआइ सोनीपत प्रशिक्षण की एक दोहरी प्रणाली का पालन करेगा, जो सैद्धांतिक शिक्षा को व्यावहारिक कार्यस्थल प्रशिक्षण (आन द जाब ट्रेनिंग) के साथ जोड़ता है। इसमें सुरक्षा, गुणवत्ता, अनुशासन और ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री से संबंधित जापान के अन्य तौर-तरीकों के जरूरी प्रशक्षिण शामिल रहेंगे।

    अधिकारियों का कहना है कि जेआइएम की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन के तहत प्रदेश सरकार ने भूमि और भवन उपलब्ध कराया हे, जबकि मारुति सुजुकी ने इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया है। उपकरण उपलब्ध कराए हैं, प्रशिक्षण माड्युल डिजाइन किए हैं साथ ही पूरे संचालन का प्रबंधन भी करेगी।

    किस ट्रेड में कितनी सीटों पर होंगे दाखिले

             ट्रेड -    सीटें

    • वेल्डर 20
    • फीटर 20
    • मशीनिस्ट 20
    • मैकेनिक मोटर व्हीकल 24

    क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण करवा सकेंगे

    मारुति सुजुकी ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया है, जिसे स्कैन करते हुए भी विद्यार्थी दाखिले के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन या संस्थान में जाकर भी दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सितंबर से पहला बैच शुरू किया जाएगा।

    मारुति सुजुकी की तरफ से गोद ली गई सोनीपत के जुआं की आईटीआई में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई हे। विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम या संस्थान में जाकर दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सितंबर में पहले बैच का शुभारंभ किया जाएगा। इस आईटीआई के शुरू होने से युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। स्थानीय क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी और कौशलयुक्त मानव संसाधन की उपलब्धता बढ़ेगी।

    - राहुल भारती, सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, कॉरपोरेट अफेयर्स, मारुति सुजुकी