Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! एक हफ्ते में 400 वाहनों के कटे ताबड़तोड़ चालान, करीब 13 लाख का जुर्माना

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:13 PM (IST)

    सोनीपत में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एक सप्ताह में 400 से अधिक चालान काटे गए और 12.57 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान केजीपी केएमपी और जीटी रोड पर चलाया गया जिसमें सड़क सुरक्षा और युवाओं द्वारा नियमों के उल्लंघन पर ध्यान केंद्रित किया गया।

    Hero Image
    सोनीपत में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की सख्ती जारी है। एक सप्ताह के अंदर ही 400 से ज्यादा वाहनों के चालान काटकर जुर्माने के तौर पर 12.57 लाख रुपये वसूले गए हैं।

    केजीपी, केएमपी और जीटी रोड पर विभिन्न जगह पर नाके लगाकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो नियमों की उल्लंघन कर रहे थे। अभियान का मुख्य फोकस सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और भारी वाहनों के सुचारु आवागमन को बनाए रखना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत भारी वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में और बांई लेन में चलने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस को शहर में युवाओं द्वारा वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने, बुलेट बाइक से पटाखे बजाने, ट्रिपल राइडिंग करने और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई।

    कारण -- -- -- -- -- -- -चालान -- -- -- -- -जुर्माना

    • ड्रंक एंड ड्राइव -- -- -- -54 -- -- -- -- -- -2.70 लाख
    • बिना हेलमेट -- -- -- -- 132 -- -- -- -- -- 1.32 लाख
    • ट्रिपल राइडिंग -- -- -- -- 55 -- -- -- -- -- -- 55 हजार
    • रेड-ब्लू लाइट -- -- -- -- 18 -- -- -- -- -- -- 09 हजार
    • ब्लैक फिल्म -- -- -- -- -60 -- -- -- -- -- -- 06 लाख
    • बुलेट पटाखा -- -- -- -- 08 -- -- -- -- -- -- -80 हजार
    • बिना नंबर प्लेट -- -- -- -89 -- -- -- -- -- -- 44,500 हजार