सोनीपत की गुरु-शिष्य की जोड़ी ने चीन में रचा इतिहास, पैरा एशियन गेम्स में जीते मेडल
चीन के हांगझू में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में गुरु-शिष्य की जोड़ी ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। धर्मवीर नैन ने क्लब थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है और गांव बैंयापुर के गुरु अमित सरोहा ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। चीन के हांगझू में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में गुरु-शिष्य की जोड़ी ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। धर्मवीर नैन ने क्लब थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है और गांव बैंयापुर के गुरु अमित सरोहा ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया है।
अमित और धर्मवीर के मेडल जीतने के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आपको बता दें कि अमित सरोहा के निर्देशन में धर्मवीर नैन प्रैक्टिस करते थे और यह अमित का पांचवां मेडल है।
वहीं, फरीदाबाद के प्रणव सूरमा ने क्लब थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। अभी प्रणव की एक स्पर्धा और बाकी है।
यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2023: नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, नए साल में प्लॉट योजना निकालेगी यमुना अथॉरिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।