Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 किलोमीटर का सफर तीन नहीं एक घंटे में होगा पूरा... सोनीपत से गोहाना-जींद का सफर होगा और भी आसान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 04:48 PM (IST)

    ग्रीन फिल्ड हाईवे पर मौनी बाबा धाम चौक फ्लाईओवर शुरू होने से वाहन चालकों को शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं होगी। सोनीपत-गोहाना-जींद के बीच 80 किमी का सफर अब सिर्फ एक घंटे में पूरा होगा। जींद-गोहाना-सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेसवे से जुड़ गया है। गोहाना से दिल्ली जाने के लिए अब दो हाईवे उपलब्ध हैं। मोहाना के पास टोल प्लाजा बनकर तैयार है जल्द ही टोल वसूली शुरू होगी।

    Hero Image
    मौनी बाबा धाम चौक फ्लाईओवर शुरू, शहर में घुसने की जरूरत नहीं, सीधे पहुंचें गोहाना-जींद।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। ग्रीनफील्ड हाईवे पर बाधाएं खत्म होने से वाहन चालकों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। सोनीपत-गोहाना-जींद के बीच जहां ढाई से तीन घंटे का समय लगता था, इस हाईवे के पूरी तरह शुरू होने से 80 किमी का सफर सिर्फ एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोहाना से जींद के हिस्से पर पहले से ही वाहन दौड़ रहे हैं। जीटी रोड के बाद मौनी बाबा धाम चौक फ्लाईओवर पर काम पूरा होने के बाद इस पर वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया है। अब जीटी रोड से गोहाना जाने वालों को शहर में घुसने की जरूरत नहीं है, ये सीधे बड़वासनी तक जा सकते हैं।

    इससे लोगों का पांच किमी से अधिक का समय बच सकेगा। वहीं बड़वासनी फ्लाईओवर पर काम पूरा होने में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है, हालांकि इसकी डेड लाइन अगस्त के अंतिम दिनों की है।

    लेकिन, इसमें अभी समय लगेगा। वहीं हाईवे की सर्विस लेन के दोनों ओर लोहे की रेलिंग लगाने का काम तेजी से चल रहा है। ग्रीन फिल्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 352 ए परियोजना का कार्य लगभग पूरा होने को है। सिर्फ बड़वासनी फ्लाईओवर को छोड़कर वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया है।

    पहले चरण में गोहाना से जींद के बीच वाहन चल रहे हैं। वहीं, दूसरे चरण में गोहाना-सोनीपत के बीच बड़वासनी गांव के पास फ्लाईओवर का काम तेजी से चल रहा है, जिसे अगस्त के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है लेकिन इसमेंं अभी समय लगेगा।

    जींद-गोहाना-सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 80 किलोमीटर लंबा है। गोहाना से जींद के बीच दूरी लगभग 40.66 किलोमीटर और गोहाना से सोनीपत के बीच दूरी लगभग 38.23 किलोमीटर है। यह मार्ग जींद में जलेबी चौक से शुरू होकर दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेसवे से जुड़ गया है।

    जींद से आने वाले वाहन चालक अब एक्सप्रेसवे से दिल्ली तक पहुंच जाएंगे। यह रास्ता जींद से दिल्ली पहुंचने के लिए छोटा भी रहेगा। इसके साथ ही ग्रीनफील्ड हाईवे गोहाना से दिल्ली जाने के लिए अब दो हाईवे से जुड़ा हुआ है।

    गोहाना से सोनीपत जाते समय बड़वासनी के पास बवाना होते हुए यूईआर-2 से दिल्ली व एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। दूसरा गोहाना से रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग से रुखी पहुंचकर एक्सप्रेसवे से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।

    बड़वासनी फ्लाईओवर बाकी

    सोनीपत-गोहाना-जींद ग्रीन फिल्ड हाईवे पर गांव बड़वासनी के पास दो फ्लाईओवर का काम बाकी है। पहला बड़वासनी से पहले वाला फ्लाईओवर अभी बन रहा है। वहीं यूईआर-2 को जोड़ने वाले फ्लाईओवरा का काम भी अभी बाकी है। वर्षा के कारण काम में देरी हो सकती है।

    इन दोनों फ्लाईओवरों के बनने से इस हाईवे का काम पूरा हो जाएगा। वहीं बड़वासनी से जीटी रोड तक हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन पर लोहे की रेलिंग लगाने का काम जारी है।

    गांव मोहाना के पास प्लाजा तैयार, जल्द शुरू होगा टोल

    सोनीपत-गोहाना-जींद ग्रीन फिल्ड हाईवे का अधिकांश हिस्सा तैयार हो चुका है। गांव मोहाना के पास टोल प्लाजा बनकर तैयार है।

    इसके लिए टोल की दरें तय करने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही वाहन चाटाेल वसूली शुरू होगी। अभी तक चालक निश्शुल्क गुजर रहे हैं।

    हाईवे का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, तेजी से काम पूरा किया जा रहा है। वर्षा के कारण काम में थोड़ी देरी हो रही है। टोल प्लाजा भी बनकर तैयार है। दरें तय करने के लिए अधिकारियों को भेजी गई हैं। हाईवे शुरू होते ही टोल भी शुरू किया जाएगा।

    - जगभूषण, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई