सोनीपत की तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग से मचा हड़कंप, कई कारखाने भी चपेट में आए; काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी
Sonipat Fire सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई जिसमें तीन फैक्ट्रियां चपेट में आ गईं। नयरा पोली रब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से शुरू हुई आग ने मोहित ओवरसीज और विज़ीन केबल एलएलपी को भी नुकसान पहुंचाया। दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। कुंडली क्षेत्र में आग का तांडव देखने को मिला। जहां एक बार फिर तीन फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। जहां सबसे पहले नयरा पोली रब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लगी थी और उसके के बाद दो और अन्य फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ी पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुबह करीबन 9 बजे अज्ञात कारण के चलते आग लग गई। फैक्ट्री में जूते चप्पल और रबड़ बनाने का काम होता था। देखते देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और आसपास की कई फैक्ट्रियों में धीरे-धीरे आज पहुंचनी शुरू हो गई और इंडस्ट्री एरिया कुंडली में हड़कंप मच गया।
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जहां शुरुआती तौर पर सोनीपत, कुंडली, राई से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, लेकिन बढ़ती हुई आग की स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों नरेला, रोहतक, झज्जर व पानीपत से गाड़ियों को बुलाया गया है। लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश से की जा रही है।
फैक्ट्री से निकाला जा रहा है सामान
नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से फैली आग के कारण अन्य दो फैक्ट्री मोहित ओवरसीज, विज़ीन केबल एलएलपी में भी आग लगी है। इसके अतिरिक्त जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके साथ में पीएनबी किचन मेट कंपनी का गोदाम में सामान रखा हुआ था। बढ़ती हुई आग के चलते सामान बाहर निकाला जा रहा है।
वहीं फैलती हुई आग के चलते फैक्ट्री मालिकों को डर सता रहा है इसलिए वह भी अपने सामान को बाहर निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं।
फैक्ट्री नंबर 105 के मालिक के बलराज सिंह का कहना है कि सुबह 9 बजे के आसपास से फैक्ट्री में आग लगी थी और बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा है कि हमारी फैक्ट्री भी बड़ी मुश्किल से बची है और आग से दीवार भी क्रेक हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि नयरा पोलीरब प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में ओपन स्पेस में ऐसी मशीन लगाई हुई थी जिससे बहुत ज्यादा वाइब्रेट होता था।
जिसके चलते पॉल्यूशन भी बहुत ज्यादा होता था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है की फैक्ट्री मालिक को जब बोलते थे तो वह झगड़ा करने के लिए उतारू हो जाते थे। उन्होंने बताया कि यहां पर करीबन 4 से 5 फैक्ट्री में आग पहुंचने की संभावना है। उन्होंने मौजूदा हालात के बारे में बताते हुए कहा कि बेसमेंट में आग लगी हुई है और आउटर साइड में भी आग है, जिसको बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई है।
लोगों को बाहर निकालने की कवायद जारी
जैसे ही फैक्ट्री में आग लगी है तो हर काम मच गया और फैक्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर तुरंत प्रभाव से बाहर निकल आए थे लेकिन अंदर कोई मजदूर ना हो ऐसे में फैक्ट्री से मजदूरों को बाहर निकालने की कवायद लगातार जारी है। अंदर धुआं ज्यादा होने की वजह से ऑक्सीजन मास्क लगाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अंदर जा रहे हैं। अभी तक के सूचना के अनुसार कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाने की अपील
इस दौरान फैली हुई आग के चलते पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का पैनिक क्रिएट न करें और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौजूद है। जल्दी आग बुझा ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि आग लगने के कारणों की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।
इंडस्ट्री एरिया में लगातार आगजनी
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में पिछले तीन दिन भीतर 6 फैक्ट्री में आग लग चुकी है। फैक्ट्री एरिया में लापरवाही के चलते इस प्रकार की आज लगातार फैल रही है। फैक्ट्री मालिक को द्वारा फैक्ट्री में फायर सेफ्टी को लेकर पर्याप्त साधन न होने के चलते भी आग फैल रही है। काफी ऐसी फैक्ट्रियां हैं जहां पर फायर के पर्याप्त साधन न होने के चलते इस प्रकार के आग लगने के मामले ज्यादा सामने आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।