Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Fire: फिरोजपुर बांगर में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आई दो और फैक्ट्रियां

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 08:48 AM (IST)

    सोनीपत के फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिससे दो अन्य फैक्ट्रियां भी चपेट में आ गईं। आग इतनी भयानक थी कि केमिकल से भरे ड्रम फटने लगे जिससे आसमान में धुएं का गुबार उठता रहा। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    फैक्ट्री में आग लगने के बाद उठती लपटें। फोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, खरखौदा। फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते साथ लगती दो अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के बाहर ताज इंटरप्राइजेज का बोर्ड लगा था, लेकिन फैक्ट्री मालिक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज धमाकों के साथ फटे केमिकल से भरे ड्रम

    सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रम आग की चपेट में आने के कारण तेज धमाकों के साथ फटते रहे, जिससे आग और भीषण हो गई। आसमान में दूर तक धुएं का गुबार उठता रहा, जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।

    औद्योगिक क्षेत्र में मचा हड़कंप

    यह 14 दिनों के भीतर क्षेत्र में आगजनी की दूसरी बड़ी घटना है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आग के कारण फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे भारी नुकसान की आशंका है।

    हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले, 20 फरवरी को देर रात खरखौदा क्षेत्र के पिपली गांव स्थित कृष्णा पालीमर फैक्ट्री में आग लगी थी। दमकल कर्मियों ने करीब साढ़े चार घंटे बाद आग पर काबू पाया था। फैक्ट्री जैसे ही आग की लपटें उठीं तो फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक को दी।

    इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को फोन किया गया। खरखौदा और सोनीपत के दमकल केंद्रों से कुल नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग इतनी विकराल थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में साढ़े चार घंटे लग गए।

    जानकारी के मुताबिक, रात को आग करीब साढ़े 11 बजे लगी थी, दमकल केंद्र को उसी दौरान काल कर सूचना भी दी गई और खरखौदा दमकल केंद्र से मौके पर गाड़ियों के भेज भी दिया गया, लेकिन आग पर काबू कर लेने का मैसेज मिलने पर दमकल गाड़ी वापस आ गई। इसके बाद डेढ़ बजे फिर से आग के धधक जाने की सूचना दमकल केंद्र को दी गई। इस सूचना पर जिले भर से नौ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।