Sonipat Encounter: मुठभेड़ में लूट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ के बाद लूट गिरोह के सरगना दानिश उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनीपत। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने जखौली टोल के पास से मुठभेड़ के बाद लूट गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। टीम पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। घायल आरोपित का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। आरोपित दानिश उर्फ गोलू पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। आरोपित लूट की 12 वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस टीम, उसके एक साथी को पहले से दबोच चुकी है। ये गिरोह केएमपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देता था। दानिश अपने साथी शावेज और शहाबुद्दीन के साथ लूट गिरोह चलाता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।