Encounter: पुलिस की गोली का निशाना बना कुख्यात बदमाश, 7 दिन पहले दिया था बड़ी वारदात को अंजाम
सोनीपत में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बदमाश सात दि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में मुरथल बाईपास पर बुधवार को पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, बदमाश ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बदमाश सात दिन पहले लूट की दो वारदातों को अंजाम देने के बाद से फरार था। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है। जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लाजपत नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल बरामद की है। जिसका इस्तेमाल उसने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया था।
कुंडली सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरथल बाईपास के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो एक युवक ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Encounter: गाजियाबाद में देर रात धांय-धांय... पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश; एक के पैर में लगी गोली
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित अमित एक खतरनाक अपराधी है और उसके खिलाफ लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। उसने 23 अप्रैल की रात को पहले एक टैक्सी लूटी थी और उसके बाद एक शराब के ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सोनीपत में इन दो लूट की वारदातों के बाद से वह फरार चल रहा था। फिलहाल, सीआईए कुंडली पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई अन्य अपराधी भी शामिल था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।