Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter: पुलिस की गोली का निशाना बना कुख्यात बदमाश, 7 दिन पहले दिया था बड़ी वारदात को अंजाम

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:02 PM (IST)

    सोनीपत में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बदमाश सात दि ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में मुरथल बाईपास पर बुधवार को पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, बदमाश ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। जिससे वह घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घायल बदमाश को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बदमाश सात दिन पहले लूट की दो वारदातों को अंजाम देने के बाद से फरार था। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है। जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लाजपत नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल बरामद की है। जिसका इस्तेमाल उसने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया था।

    कुंडली सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरथल बाईपास के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो एक युवक ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Encounter: गाजियाबाद में देर रात धांय-धांय... पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश; एक के पैर में लगी गोली

    पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित अमित एक खतरनाक अपराधी है और उसके खिलाफ लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। उसने 23 अप्रैल की रात को पहले एक टैक्सी लूटी थी और उसके बाद एक शराब के ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सोनीपत में इन दो लूट की वारदातों के बाद से वह फरार चल रहा था। फिलहाल, सीआईए कुंडली पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई अन्य अपराधी भी शामिल था।