सोनीपत में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 7 kg चरस बरामद; आरोपी रिमांड पर खोलेगा बड़े राज
सोनीपत पुलिस ने कुंडली में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी भगवान सिंह उत्तराखंड का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह कुराड़ बाईपास के पास चरस बेचने के लिए मौजूद है। तलाशी में उसके पास से लगभग 7 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर ले लिया है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में कुंडली की क्राइम यूनिट ने चरस सहित एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित भगवान सिंह उत्तराखंड के जिला चंपावत के गांव जोगाबसा का रहने वाला है।
थाना कुंडली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित को छह दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्राइम यूनिट की टीम सोमवार को गश्त पर थी। टीम जब जीटी रोड पर मुरथल फ्लाईओवर के पास मौजूद थी तो सूचना मिली कि उत्तराखंड के जिला चंपावत के गांव जोगाबसा का रहने वाला भगवान सिंह चरस बेचने का काम करता है। फिलहाल वह चरस लेकर कुराड़ बाइपास के निकट मौजूद है। टीम ने वहां पहुंच कर निगरानी शुरू कर दी। वहां पर एक युवक दिखाई दिया। टीम ने उसे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान भगवान सिंह के रूप में दी।
पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर छह किलो 908 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।