Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat: दिल्ली में बवाना के पास नहर में मिला युवक का शव, डूबने वाले स्थान से 24 KM दूर मिली NDRF को डेड बॉडी

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 04 May 2023 09:06 PM (IST)

    शहर के देवनगर के रहने वाले युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने नहर से चौथे दिन खोज निकाला। वह स्नान करने के दौरान रविवार को महलाना के पास सीएलसी में डूब गया था। वह पानी के तेज बहाव में गायब हो गया।

    Hero Image
    शहर के देवनगर के रहने वाले युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने नहर से चौथे दिन खोज निकाला।

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। शहर के देवनगर के रहने वाले युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने नहर से चौथे दिन खोज निकाला। वह स्नान करने के दौरान रविवार को महलाना के पास सीएलसी में डूब गया था। वह पानी के तेज बहाव में गायब हो गया। युवक का शव डूबने वाले स्थान से 24 किमी दूर मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवनगर का रहने वाला अमन रविवार को महलाना के पास करियर लिंक चैनल नहर (सीएलसी) में स्नान करने गया था। अमन (23) अपने चचेरे भाई आशीष व मित्र गढ़ी ब्राह्मणान के शुभम के साथ गांव महलाना के पास गए थे। स्नान के दौरान अमन एकाएक पानी के तेज बहाव में बह निकले। उनके चचेरे भाई और दोस्त ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूब गए थे।

    पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर देर रात में अमन को तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं लग सका। उसके बाद सोमवार सुबह से दोबारा से नहर में तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इस मामले में मंगलवार को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को लगाया गया था।

    एनडीआरएफ की टीम ने अमन की तलाश महलाना से ही शुरू की। बुधवार देर शाम को अमन का शव दिल्ली के बवाना से बरामद कर लिया गया।उसका शव डूबने वाले स्थान से 24 किमी दूर मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिया।