Sonipat: दिल्ली में बवाना के पास नहर में मिला युवक का शव, डूबने वाले स्थान से 24 KM दूर मिली NDRF को डेड बॉडी
शहर के देवनगर के रहने वाले युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने नहर से चौथे दिन खोज निकाला। वह स्नान करने के दौरान रविवार को महलाना के पास सीएलसी में डूब गया था। वह पानी के तेज बहाव में गायब हो गया।

सोनीपत, जागरण संवाददाता। शहर के देवनगर के रहने वाले युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने नहर से चौथे दिन खोज निकाला। वह स्नान करने के दौरान रविवार को महलाना के पास सीएलसी में डूब गया था। वह पानी के तेज बहाव में गायब हो गया। युवक का शव डूबने वाले स्थान से 24 किमी दूर मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।
देवनगर का रहने वाला अमन रविवार को महलाना के पास करियर लिंक चैनल नहर (सीएलसी) में स्नान करने गया था। अमन (23) अपने चचेरे भाई आशीष व मित्र गढ़ी ब्राह्मणान के शुभम के साथ गांव महलाना के पास गए थे। स्नान के दौरान अमन एकाएक पानी के तेज बहाव में बह निकले। उनके चचेरे भाई और दोस्त ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूब गए थे।
पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर देर रात में अमन को तलाश किया, लेकिन उनका पता नहीं लग सका। उसके बाद सोमवार सुबह से दोबारा से नहर में तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इस मामले में मंगलवार को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को लगाया गया था।
एनडीआरएफ की टीम ने अमन की तलाश महलाना से ही शुरू की। बुधवार देर शाम को अमन का शव दिल्ली के बवाना से बरामद कर लिया गया।उसका शव डूबने वाले स्थान से 24 किमी दूर मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।