DC का PA लाखों की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, घर तक पहुंची टीम; अब बड़े एक्शन की तैयारी
सोनीपत में विजिलेंस टीम ने डीसी के पीए शशांक शर्मा को साढ़े तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शशांक शर्मा रजिस्ट्री क्लर्क लगवाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शशांक के घर की तलाशी शुरू कर दी है। उसने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसी के पीए (PA) शशांक शर्मा साढ़े तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया गया कि शशांक शर्मा डीसी कार्यालय में ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि डीसी के पीए शशांक शर्मा रजिस्ट्री क्लर्क लगवाने के नाम पर शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो ब्यूरो ने शंशाक के घर की तलाशी भी शुरू की है। शशांक ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।