Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'DSP बोल रहा हूं, तुम्हारे खिलाफ अश्लील VIDEO भेजने की शिकायत...', कॉल करके साइबर ठग ने दुकानदार से वसूली रकम

    By Paramjeet SinghEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 07:55 PM (IST)

    शहर के एक दुकानदार को कॉल करके साइबर ठग ने जालसाजी का शिकार बनाया है। साइबर ठग ने कॉल करके डीएसपी बन कहा कि उसके खिलाफ अश्लील वीडियो भेजने की शिकायत आई है जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    कॉल करके साइबर ठग ने दुकानदार से वसूली रकम

    गोहाना, जागरण संवाददाता। साइबर ठग ने शहर के एक दुकानदार से 88500 रुपये ठग लिए। ठग ने खुद को डीएसपी बताकर दुकानदार के पास मोबाइल पर कॉल की और कहा कि उसके खिलाफ अश्लील वीडियो भेजने की शिकायत आई है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूआर कोड के जरिए निकाले रुपये

    दुकानदार से रुपये की मांग की और उसके मोबाइल पर क्यूआर कोड भेज दिया। दुकानदार ने उसे डिलीट करने की जगह क्लिक कर दिया, जिसके बाद उसके खाते से रुपये निकाले गए। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। शहर में विकास नगर के नरेश कुमार गर्ग ने नगर परिषद कार्यालय के निकट कपड़े की दुकान कर रखी है।

    वह दो जून को दुकान पर काम कर रहा था। दोपहर को उसके मोबाइल नंबर पर कॉल आई। उसने काल को रिसीव किया तो दूसरी तरफ से कहा कि मैं डीएसपी संजय अरोड़ा बोल रहा है। उसने दुकानदार से कहा कि आपके खिलाफ अश्लील वीडियो भेजने की शिकायत आई है और वह कार्रवाई करेंगे।

    डीएसपी बनकर जाल में फंसाया

    इस पर दुकानदार ने कहा कि उसने कोई वीडियो नहीं बनाया और न ही उसे वीडियो बनाना आता है। इस पर आरोपित बार-बार कॉल करता रहा और बाद में रुपये की मांग करने लगा। दुकानदार के मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड भेज दिया। उसने क्यूआर कोड को डिलीट करने के प्रयास में उस पर क्लिक कर दिया।

    उसके बाद खाते से 88500 रुपये निकाल लिए गए। दुकानदार के अनुसार उसके खाते से चार बार में रुपये निकाले गए। इसके बाद उसने साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की। शिकायत देने के बाद आरोपित बार-बार फोन करता रहा। दुकानदार के खाते में केवल 300 रुपये छोड़े गए।