सोनीपत जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में रायशुमारी शुरू, कार्यकर्ताओं ने खुलकर रखी अपनी बात
महाराष्ट्र की सांसद प्रो. वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने सोनीपत कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। उन्होंने सोनीपत और गन्नौर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी राय जानी। कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के लिए अपनी पसंद बताई और सुझाव दिए। प्रो. गायकवाड़ आवेदकों से प्रोफार्मा भी भरवाया।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सुभाष चौक स्थित कांग्रेस भवन में सोमवार को महाराष्ट्र की सांसद एवं सोनीपत की आब्जर्वर प्रोफेसर वर्षा एकनाथ गायकवाड़ पहुंचीं। उन्होंने जिला प्रभारी व पूर्व विधायक संत कुमार के साथ वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों व पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
साथ ही कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी शुरू की। रायशुमारी के पहले दिन सोनीपत और गन्नौर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई।
कार्यकर्ताओं ने दिए सुझाव
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी। प्रो. गायकवाड़ ने जिला अध्यक्ष पद के आवेदकों से एक प्रोफार्मा भी भरवाया, जिसे वे अपने साथ लेकर गईं। रायशुमारी मंगलवार को भी जारी रहेगी।
बैठक के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिए कि जिला अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जो जमीन से जुड़ा हो, कार्यकर्ताओं की बात सुने और सर्वमान्य हो। उन्होंने कहा कि यदि नियुक्ति खानापूर्ति की बजाय गंभीरता से की जाए, तो संगठन को मजबूत किया जा सकता है।
कुछ कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे भी नियुक्त करेगा, वह सभी को स्वीकार्य होगा। बैठक में सह प्रभारी मनीषा सांगवान, बलजींदर, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, जगबीर मलिक, जयबीर वाल्मीकि, पार्षद संजय बड़वासनिया, डा. सत्यवीर निर्माण, मनोज रिढाऊ सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।